अपडेटेड 9 June 2025 at 15:58 IST
Heinrich Klassen Big Statement: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले स्टार खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बड़ा बयान दिया है। उनके इस कमेंट से क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है। क्लासेन ने साफ-साफ कहा कि साउथ अफ्रीका जीते या हारे, उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। इसके अलावा काव्या मारन की टीम के धुरंधर बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के पीछे की बड़ी वजह भी बताई।
हेनरिक क्लासेन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो वास्तव में बहुत खराब मानसिक स्थिति में थे और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने में बिल्कुल भी मजा नहीं आ रहा था। बता दें कि क्लासेन को आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे लंबे समय से ऐसा लग रहा था कि मैं कैसा भी प्रदर्शन करूं, कोई परवाह नहीं है। साउथ अफ्रीका जीते या हारे, मुझे फर्क नहीं पड़ रहा था। मुझे मजा नहीं आ रहा था और ऐसा लग रहा था जैसे मैं गलत जगह पर हूं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रॉब वाल्टर के साथ मेरी लंबी बातचीत हुई और मैंने उनसे कहा कि जो कुछ हो रहा है, उसके बारे में मैं दिल से अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं। मैं इसका उतना आनंद नहीं ले रहा था।''
हेनरिक क्लासेन ने आगे कहा, ''हमने अच्छी तरह से बात की, हमने 2027 में होने वाले विश्व कप तक सब कुछ अच्छी तरह से प्लान किया। इसलिए जब उन्होंने कोच के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त किया और CSA के साथ अनुबंध वार्ता योजना के अनुसार नहीं हुई, तो इससे मेरा निर्णय बहुत आसान हो गया। अब मैं घर पर छह, सात महीने बिता सकता हूँ। मेरे परिवार को इसकी जरूरत है। मुझे थोड़ा आराम चाहिए।''
33 साल के हेनरिक क्लासेन ने 2018 में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था। सिर्फ 7 सालों तक खेलने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ने देश के लिए 4 टेस्ट, 60 वनडे और 58 T20I खेले। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 3 हजार से ज्यादा रन और 4 शतक जड़े।
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 15:58 IST