अपडेटेड 21 December 2024 at 21:16 IST
अय्यर के तूफानी शतक पर भारी पड़ी श्रीजीत की पारी, कर्नाटक ने मुंबई को हराया
स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की तूफानी शतकीय पारी पर श्रीजीत ने पानी फेरते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक को मुंबई के खिलाफ शानदार जीत दिलाई।
- खेल समाचार
- 2 min read

Vijay Hazare Trophy: केएल श्रीजीत की नाबाद 150 रन की पारी ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 114) के आकर्षक शतक की चमक फीकी कर दी, जिससे कर्नाटक ने शनिवार को अहमदाबाद में मुंबई को 7 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के ग्रुप सी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
श्रेयस ने 55 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और 10 छक्के लगाए। उनके अलावा आयुष म्हात्रे (78), हार्दिक तमोरे (84) और शिवम दुबे (नाबाद 63) ने अर्धशतक जमाए, जिससे मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन श्रीजीत ने 101 गेंदों में 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से 150 रन बनाए, जिससे कर्नाटक ने 3.4 ओवर शेष रहते हुए तीन विकेट पर 383 रन बनाकर जीत दर्ज की।
श्रीजीत को केवी अनीश (82), प्रवीण दुबे (नाबाद 65) और कप्तान मयंक अग्रवाल (47) का अच्छा साथ मिला। जयपुर में खेले गए ग्रुप ए के एक मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह (82) और विराट सिंह (नाबाद 109) की शानदार पारियों की मदद से झारखंड ने असम को सात विकेट से हराया। असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 257 रन बनाए थे।
इस बीच भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या निजी कारणों से विजय हजारे ट्रॉफी के लीग चरण के मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन अगर उनकी टीम बडौदा नॉकआउट में पहुंचती है तो वह उससे जुड़ जाएंगे। बड़ौदा को हालांकि पहले मैच में उनकी कमी नहीं खली। बड़ौदा ने हैदराबाद में खेले गए ग्रुप ई के मैच में शिवालिक शर्मा (86) और विष्णु सोलंकी (54) के अर्द्धशतक और महेश पिठिया के चार विकेट की मदद से त्रिपुरा को 92 रन से हराया।
Advertisement
हैदराबाद में ही खेले गए ग्रुप ई के एक अन्य मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 170 रन की पारी खेली और भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने चार विकेट लिए, जिससे बंगाल ने दिल्ली पर छह विकेट से आसान जीत दर्ज की। बंगाल ने दिल्ली के 272 रन का लक्ष्य 41.3 ओवर में हासिल कर दिया।
इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने बिहार को छह विकेट से हराया। बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन पर आउट हो गई। मध्य प्रदेश में 25.1 ओवर में चार विकेट पर 197 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 December 2024 at 21:16 IST