अपडेटेड 10 February 2024 at 17:23 IST
'मुश्किल हालात में धर्म और अध्यात्म ही…' रामभक्त साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज का बड़ा बयान
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने हिंदू धर्म और आस्था पर बात की है। रामभक्त माने जाने वाले केशव ने अपने लिए धर्म के मायने बताए हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

South African Cricketer Keshav Maharaj on Hindu Religion: भारत में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन के बाद से ही देश-विदेश में राममय माहौल है। हर कोई राम की धुन में मग्न है। नेता और मंत्री क्या, फिल्मी और खेल जगत के लोग भी राम नाम जपने में लगे हुए हैं। इन्हीं से एक साउथ अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज क्रिकेट केशव महाराज (Keshav Maharaj) हैं।
अपने दाहिने हाथ में ‘ओम नम: शिवाय’ लिखा तांबे का कड़ा पहनने वाले और जल्द ही अयोध्या जाने की तमन्ना रखने वाले साउथ अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज के लिए धर्म और अध्यात्म ही मुश्किल हालात में उनकी ताकत है। रामभक्त केशव महाराज ने अपने धर्म और आस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है।
धर्म पर क्या बोले केशव महाराज?
भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका में SA20 लीग के फाइनल से पहले पीटीआई से बातचीत में कहा
Advertisement
मैं काफी धार्मिक और अध्यात्म में रुचि रखने वाले परिवार से हूं। धर्म और अध्यात्म मुझ पर थोपे नहीं गए, लेकिन मैं महसूस करता हूं कि मुश्किल हालात में ये मुझे मार्गदर्शन और एक दृष्टिकोण देते हैं। मैं अपनी आस्था से काफी जुड़ा हुआ हूं। मैं घर पर सारे त्योहार मनाता हूं और सभी को संदेश देता हूं कि जीवन में कोई ना कोई आस्था जरूर होनी चाहिए।
अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से केशव इतने उत्साहित थे कि इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। उन्होंने लिखा था-
मैं भगवान राम का अनन्य भक्त हूं और वो खास दिन था। इतने बड़े पैमाने पर ऐसा कुछ होना बहुत खास था। दुनिया में हर जगह ऐसा नहीं होता और मुझे खुशी है कि ये हुआ।
बता दें कि केशव के परदादा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से थे, जो 1874 में मजदूरी के लिए डरबन आ गए थे। 34 साल के केशव मैदान पर भी कभी अपनी आस्था की अभिव्यक्ति से परहेज नहीं करते हैं और मैदान में उतरने पर डीजे से ‘राम सियाराम’ बजाने को कहते हैं। भारत में पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उनके बल्ले पर ‘ओम’ का स्टिकर लगा था और पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में मैच जीतने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में जीत पर खुशी जाहिर करने वाले संदेश के अंत में ‘जय श्री हनुमान’ लिखा था।
Advertisement
SA20 में लख्रनऊ सुपर जाइंटस की साथी टीम डरबन सुपर जाइंट्स के कप्तान केशव महाराज ने कहा कि वो जब भी भारत आते हैं और समय रहा तो वो अयोध्या जरूर जाएंगे। क्रिकेट के बारे में बातचीत में उन्होंने कहा कि खेल के विकास और प्रचार के लिए T20 क्रिकेट जरूरी है। उन्होंने कहा-
मुझे IPL खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन SA20 का अनुभव शानदार रहा है। इससे युवा खिलाड़ियों को अच्छा मौका मिल रहा है और दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिल रहा है। मैदान में दर्शक उमड़ रहे हैं।
T20 वर्ल्ड कप पर केशव का बयान
केशव महाराज का मानना है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा-
विकेट अब बेहतर हो रहे हैं और बाउंड्री छोटी हो रही हैं। ऐसे में टीम को संतुलन और विविधता के लिए स्पिनर की जरूरत है। उम्मीद है कि 2024 T20 वर्ल्ड कप में स्पिनर अच्छा प्रदर्शन करके आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़ी भूमिका निभाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से विराट कोहली के ब्रेक लेने के बारे में पूछे जाने पर केशव महाराज ने कहा कि ये व्यक्तिगत मामला है और वो इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 17:15 IST