अपडेटेड 14 October 2025 at 08:12 IST

महिला वर्ल्ड कप में सनातनी रंग... 'प्रभु राम' की तरह धनुष से बाण चलाया, दिल जीत रहा विदेशी खिलाड़ी का जश्न; VIDEO

Women's World Cup 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए मैच में ताजमिन ब्रित्स ने 101 रनों की शानदार पारी खेली और साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जैसे ही ब्रित्स ने शतक जड़ा वो जमीन और एक पैर रखकर बैठ गईं और फिर भगवान राम की तरह धनुष से बाण निकालकर चलाने वाला जश्न मनाया।

Follow : Google News Icon  
south Africa women cricketer Tazmin Brits lord ram like celebration with bow and arrow video wins heart
विदेश खिलाड़ी का धनुष-बाण वाला जश्न वायरल | Image: X/AI
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Women's World Cup 2025: भारत और श्रीलंका में महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन हो रहा है। जाहिर है कि भारतीय फैंस टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन एक विदेशी खिलाड़ी ने मैदान पर कुछ ऐसा किया, जिसनें करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। ये दिलचस्प नजारा न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान हुआ।

जब दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेटर ताजमिन ब्रित्स ने शतक जड़कर प्रभु श्री राम के अंदाज में धनुष से बाण निकालकर चलाने वाला जश्न मनाया। ये मैच भले ही कुछ दिन पहले खेला गया था, लेकिन ब्रित्स का अद्भुत सेलिब्रेशन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विदेश खिलाड़ी का धनुष-बाण वाला जश्न वायरल

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए मैच में ताजमिन ब्रित्स ने 101 रनों की शानदार पारी खेली और साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जैसे ही ब्रित्स ने शतक जड़ा वो जमीन और एक पैर रखकर बैठ गईं और फिर भगवान राम की तरह धनुष से बाण निकालकर चलाने वाला जश्न मनाया। इस वीडियो को देखकर फैंस बेहद खुश हैं और कमेंट्स कर 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे हैं।

महिला वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को उन्होंने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को भी 3 विकेट से शिकस्त दी थी। टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं और 3 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल पर साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर है। जबकि, पहले पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे पर इंग्लैंड टीम है। हरमनप्रीत कौर की टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और भारत फिलहाल 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IND vs WI: मैदान पर सिराज उगल रहे थे आग, बाहर चोरी-चुपके छोले भटूरे खाते दिखे 'कोहली', आपने देखा क्या?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 08:12 IST