sb.scorecardresearch

Published 23:22 IST, August 28th 2024

Women's T20 World Cup की तैयारी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा दक्षिण अफ्रीका

पाकिस्तान अगले महीने यूएई में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला खेलेगा।

Follow: Google News Icon
  • share
SAW vs PAKW
SAW vs PAKW | Image: ICC

Women's T20 World Cup: पाकिस्तान अगले महीने यूएई में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला खेलेगा।

दक्षिण अफ्रीका की टीम 16, 18 और 20 सितंबर को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। शुरुआती दो मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह श्रृंखला दोनों टीमों को विश्व कप के लिए बहुमूल्य तैयारी करने का अवसर देगी।’’

अधिकारी ने बताया कि तीनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जाएगा और मेहमान टीम 13 सितंबर को पाकिस्तान पहुंचेगी। श्रृंखला के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 21 सितंबर जबकि पाकिस्तान की टीम 23 सितंबर को यूएई रवाना होगी। महिला टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप बी में जगह मिली है।

ये भी पढ़ें- INDW vs PAKW: पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने की टीम की सराहना | Republic Bharat

Updated 23:22 IST, August 28th 2024