अपडेटेड 31 October 2024 at 16:28 IST
South Africa T20 Squad For India Series: भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए गुरुवार को साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। साउथ अफ्रीका ने T20I श्रृंखला के लिए एक मजबूत 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। भारत के खिलाफ 8 नवंबर से शुरू होने वाले सीरीज में एडन मार्करम टीम की कमान संभालेंगे, वहीं टी20 टीम में हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और केशव महाराज जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से चार मैचों की टी20 सेरीज खेली जाएगी। साउथ अफ्रीकी टीम अभी भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मिली दर्दनाक हार को भूली नहीं होगी और वो सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी से बदला लेने मैदान पर उतरेंगे। साउथ अफ्रीका की टीम में दो नए खिलाड़ियों को मौका मिला है।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सीएसए टी20 चैलेंज में शानदार प्रदर्शन के बाद 19 वर्षीय ऑलराउंडर मिहलाली मोंगवाना को पहली बार मौका मिला है, वहीं अनकैप्ड ऑलराउंडर एंडिले सिमेलाने भी टीम का हिस्सा होंगे।
दक्षिण अफ़्रीका T20I टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेन्सन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा T20I) और ट्रिस्टन स्टब्स
बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई ने भी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में युवा टीम साउथ अफ्रीका से टक्कर लेने के लिए तैयार हैं।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल।
पहला T20- 8 नवंबर, डरबन
दूसरा T20- 10 नवंबर, गक़ेबरहा
तीसरा T20- 13 नवंबर, सेंचुरियन
चौथा T20- 15 नवंबर, जोहानसबर्ग
पब्लिश्ड 31 October 2024 at 16:28 IST