अपडेटेड 5 January 2024 at 17:12 IST
भारत से पिटने के बाद SA के कोच ने बनाया बहाना, टीम इंडिया को 'भाग्यशाली' बताकर दिया ये बयान
ऐसी पिच थी जिस पर कौशल से ज्यादा भाग्य की जरूरत थी : साउथ अफ्रीका के हेड कोट शुकरी कोनराड
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs SA 2nd Test Match: दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कोनराड ने गुरुवार को न्यूलैंड्स की पिच को ‘खराब’ करार दिया जिस पर खेल के इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच खेला गया और जहां कौशल से ज्यादा भाग्य की जरूरत थी। भारत ने 106.2 ओवर तक खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच सत्र में सात विकेट से हरा दिया।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें…
- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज ड्रॉ
- साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कोनराड ने दिया विवादास्पद बयान
- न्यूलैंड्स की पिच को ‘खराब’ करार दिया
कोनराड ने सीरीज 1-1 से बराबर छूटने के बाद कहा, ‘‘नहीं जानता कि लोग क्या चाहते हैं कि मैं क्या कहूं। आपको स्कोर देखने की जरूरत है। डेढ़ दिन का टेस्ट मैच। आपको देखना होगा कि उन्होंने 80 रन (79 रन) का पीछा किस तरह किया। यह दुखद स्थिति है जब आपको कौशल से ज्यादा भाग्य की जरूरत हो। टेस्ट क्रिकेट के सभी नैतिकतायें और मूल्य खत्म हो गये हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता था कि विकेट अच्छा नहीं था।’’ कोनराड ने न्यूलैंड्स के मुख्य क्यूरेटर ब्राम मोंग के प्रति सहानुभूति जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ब्राम मोंग को जानता हूं। वह अच्छा क्यूरेटर है। कभी कभार अच्छे क्यूरेटर भी खराब चीज या गलती कर बैठते हैं। इससे वह बेकार मैदानकर्मी नहीं हो जाता। वह काफी कुछ सीखेगा। वह भी इसे अच्छा बनाना चाहता होगा लेकिन उसने इस विकेट को जरूरत से ज्यादा तैयार कर दिया।’’
यह भी पढ़ें- ICC Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया ने फिर दिया दर्द, भारत से छीनी बादशाहत, अंक बराबर फिर ऐसा क्यों हुआ?
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 January 2024 at 17:12 IST