sb.scorecardresearch

Published 19:55 IST, November 30th 2024

SA v SL: यानसन की घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की श्रीलंका पर बड़ी जीत

तेज गेंदबाज मार्को यानसन की घातक गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 233 रनों से हराया है और 1-0 की लीड ली है।

Follow: Google News Icon
  • share
south africa beat sri lanka by 233 runs with marco yansen lethal bowling
साउथ अफ्रीका की श्रीलंका पर बड़ी जीत | Image: X@ICC

SA v SL: तेज गेंदबाज मार्को यानसन की घातक गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने शनिवार को पांचवें दिन किंग्समीड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 233 रनों से हराकर 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली।

यानसन ने मैच में 11 विकेट चटकाए। श्रीलंका ने जीत के लिए 516 रनों के लगभग असंभव जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 282 रन बनाए। टीम के लिए दिनेश चांदीमल ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए।

श्रीलंका की टीम ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 103 रन से आगे से की और चांदीमल ने 174 गेंद की पारी में 12 चौके लगाने के साथ छठे विकेट के लिए कप्तान धनंजय डिसिल्वा (59) के साथ 95 और सातवें विकेट के लिए कुसल मेंडिस (48) के साथ 75 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका के जीत के इंतजार को लंबा किया।

वह गेराल्ड गोएत्जी की गेंद पर उन्हीं को कैच देकर आउट हुए जिससे श्रीलंका ने आखिरी चार विकेट 11 रन के अंदर गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले यानसन ने दूसरी पारी में 73 रन देकर 4 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट चटकाए थेस जिससे श्रीलंका की पहली पारी मात्र 42 रन पर सिमटी गई थी।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 191 और दूसरी पारी में पांच विकेट पर 366 (पारी घोषित) बनाए थे। टीम के लिए दूसरी पारी में कैगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जे और स्पिनर केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए। पिछले 7 टेस्ट मैचों में छठी जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर खिसक गया है। श्रृंखला का दूसरा मैच 5 दिसंबर से खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान हुआ नरम, भारत में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए कर डाली ये मांग; क्या होगा ICC का कदम?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:55 IST, November 30th 2024