अपडेटेड 12 November 2022 at 20:50 IST

सौरव गांगुली ICC पुरुष क्रिकेट समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे: रिपोर्ट

ICC बोर्ड की बैठक में हाल ही में यह ऐलान किया गया कि सौरव गांगुली पुरुष क्रिकेट कमेटी (Men's Cricket Committee) के अध्यक्ष बने रहेंगे।

Follow : Google News Icon  
Image: PTI
Image: PTI | Image: self

ICC बोर्ड की बैठक में हाल ही में यह ऐलान किया गया कि पूर्व BCCI चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पुरुष क्रिकेट कमेटी (Men's Cricket Committee) के अध्यक्ष बने रहेंगे। इसी बीच BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) को ICC की वित्त और वाणिज्यिक मामलों (Finance and Commercial Affairs) की समिति का प्रमुख चुना गया है।  

जब सौरव गांगुली का BCCI अध्यक्ष पद का कार्यकाल समाप्त हुआ तो उनके भविष्य के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं। आज उन सभी अटकलों पर विराम लगता दिख रह है। क्योंकि गांगुली ICC की क्रिकेट समिति के प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका जारी रखने के लिए तैयार हैं।

सौरव गांगुली का BCCI अध्यक्ष पद का कार्यकाल पिछले महीने ही समाप्त हुआ है। पीटीआई के अनुसार गांगुली अपने पद पर बने रहना चाहते थे लेकिन परंपराओं का हवाला देकर ऐसा नहीं किया गया। इसके बाद 1983 वर्ल्डकप टीम के हिस्सा रहे रोजर बिन्नी को BCCI का नया अध्यक्ष चुना गया। 

ग्रेग बार्कले दोबारा से ICC के अध्यक्ष चुने गए

न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को शनिवार को सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का अध्यक्ष चुना गया। बार्कले के फिर से चुने जाने के अलावा  BCCI सचिव जय शाह को बोर्ड की बैठक में आईसीसी की वित्त और वाणिज्यिक मामलों (Finance and Commercial Affairs)  समिति के प्रमुख के रूप में चुना गया।

Advertisement

जिम्बाब्वे के तवेंगवा मुकुहलानी के अध्यक्ष पद की रेस से हटने के बाद बार्कले को निर्विरोध चुना गया। बार्कले ने अपनी दोबारा नियुक्ति पर कहा कि “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना जाना एक सम्मान की बात है और मैं अपने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election: उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद, बुजुर्ग वोटर्स में दिखा 'हाई जोश', देखिए तस्‍वीरें

Advertisement

जहां तक जय ​​शाह की बात है तो उनके पास आईसीसी की सबसे महत्वपूर्ण समिति का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी होगी। सभी प्रमुख वित्तीय नीतिगत निर्णय ICC बोर्ड से पहले F&CA समिति लेती है। ICC के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा कि “सभी सदस्यों ने F&CA समिति के प्रमुख के रुप में स्वीकार किया है।”

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 November 2022 at 20:50 IST