अपडेटेड 7 January 2025 at 17:15 IST
स्मिथ, विलियमसन का पीएसएल से जुड़ने पर संदेह
स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे विदेशी बल्लेबाजों का पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आगामी सत्र में शामिल होने की संभावना बेहद कम है।
- खेल समाचार
- 2 min read
स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे विदेशी बल्लेबाजों का पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आगामी सत्र में शामिल होने की संभावना बेहद कम है जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस साल अप्रैल-मई में आयोजित होने वाली लीग में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से मंजूरी का इंतजार है।
पीसीबी ने मंगलवार को कहा कि डेविड वार्नर, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स और मुस्तफिजूर रहमान जैसे दिग्गज 11 जनवरी को खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के दौरान प्लैटिनम श्रेणी में शामिल होंगे। लीग की सर्वोच्च स्तर की इस श्रेणी में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट, रिले मेरेडिथ और स्टीव स्मिथ (पुष्टि होने पर) के साथ-साथ इंग्लैंड के आदिल राशिद, गस एटकिंसन, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, टॉम कुरेन और टॉम कोहलर-कैडमोर शामिल है।
न्यूजीलैंड के फिन एलन, केन विलियमसन (पुष्टि होने पर) और मार्क चैपमैन भी प्लैटिनम श्रेणी का हिस्सा हैं। इस श्रेणी में श्रीलंका के चरिथ असालंका और वेस्टइंडीज के शाई होप भी शामिल हैं। पता चला है कि स्मिथ और विलियमसन ने पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण पीएसएल से हट गये है। पीएसएल का आयोजन पहली बार आईपीएल के साथ होगा और पीसीबी उन बड़े विदेशी खिलाड़ियों के साथ करार करने की कोशिश कर रहा है जिन्हें आईपीएल नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था।
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन गेंदबाजी पर प्रतिबंध के कारण लीग में केवल बल्लेबाज के रूप में ही भाग ले सकेंगे। प्लैटिनम श्रेणी के अन्य खिलाड़ियों में क्रिस लिन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, टिम साउदी, कुसल मेंडिस, डेविड विली, उस्मान ख्वाजा, जैक क्रॉली, जेसन रॉय, माइकल ब्रेसवेल और एलेक्स हेल्स शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी और कुछ अन्य विदेशी खिलाड़ियों को डायमंड और गोल्ड कैटेगरी में रखा गया है।
Advertisement
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 7 January 2025 at 17:15 IST