sb.scorecardresearch

Published 18:52 IST, August 27th 2024

बीमार सिराज दिलीप ट्रॉफी से बाहर, जडेजा को ब्रेक बढ़ाने की BCCI से मिली मंजूरी

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बीमारी के कारण दिलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में नहीं खेल पाएंगे। वहीं BCCI की राष्ट्रीय चयन समिति ने अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को और रेस्ट की मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय चयन समिति ने मंगलवार को प्रतिभागी टीमों में कुछ बदलाव भी किए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
sick mohammad Siraj out of duleep trophy Ravindra jadeja allowed more rest
दिलीप ट्रॉफी से बाहर हुए सिराज | Image: BCCI

Duleep Trophy: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) बीमारी के कारण दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) टूर्नामेंट के पहले दौर के मैच में नहीं खेल पाएंगे, जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नेशनल सिलेक्शन कमेटी ने अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को और रेस्ट करने की मंजूरी दे दी है। 

नेशनल सिलेक्शन कमेटी ने मंगलवार को प्रतिभागी टीमों में कुछ बदलाव भी किए। दिलीप ट्रॉफी के पहले दौर में दो मैच शामिल होने हैं जो 5 से 8 सितंबर तक खेले जाएंगे। इसमें भारत ए का मुकाबला भारत बी से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जबकि भारत सी की टीम भारत डी से अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम ए में खेलेगी।

श्रीलंका में भारत के पिछले दौरे का हिस्सा रहे सिराज और उमरान मलिक दोनों पहले दौर के मैचों से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह क्रमशः नवदीप सैनी और गौरव यादव को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है।

BCCI ने जारी किया बयान

BCCI ने एक विज्ञप्ति में कहा- 

सिराज और मलिक दोनों बीमार हैं और उनके दलीप ट्रॉफी मुकाबलों के लिए समय पर फिट होने की उम्मीद नहीं है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी टीम बी से रिलीज कर दिया गया है।

बता दें कि जडेजा ने अपना पिछला प्रतिस्पर्धी मैच जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था। उन्हें श्रीलंका में वनडे सीरीज से आराम दिया गया था। मध्य प्रदेश के रहने वाले 32 वर्षीय गौरव यादव ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में पुडुचेरी के लिए सात मैच में 41 विकेट चटकाए थे और देश की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

संशोधित टीमें इस प्रकार हैं:

भारत ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत।

भारत बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन।

भारत सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल, सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडेय, आर्यन जुयाल, संदीप वारियर।

भारत डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व ताइडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत, सौरभ कुमार।

ये भी पढ़ें- वाह रे पाकिस्तान... इंसानों से भरोसा उठा तो AI के जरिए किया खिलाड़ियों का सिलेक्शन; पिटवा ली भद्द

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 18:52 IST, August 27th 2024