अपडेटेड 24 December 2023 at 18:54 IST

Shubman Gill नहीं 'शेर दिल' कहिए, SA के खिलाफ टेस्ट से पहले क्यों वायरल हुई ये तस्वीरें?

Shubman Gill की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो शेर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
shubman gill
शुभमन गिल | Image: instagram

Shubman Gill Selfie With The Lion: एक साल में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे से सुपरस्टार बनने वाले शुभमन गिल फिलहाल साउथ अफ्रीका में हैं। 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है जिससे पता चलता है कि वो टीम के किसी साथी के साथ जंगल सफारी पर निकले हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन तस्वीरों में से एक फोटो बेहद खास है जिसमें वो शेर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं।

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें

  • साउथ अफ्रीका में जंगल सफारी पर निकले शुभमन गिल 
  • शुभमन ने शेर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की 
  • गुजरात टाइटंस ने कमेंट कर कहा- 'शेर दिल'

शुभमन गिल नहीं 'शेर दिल' कहिए

शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि वो किसी के साथ साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड फेमस जंगल सफारी पर निकले हैं। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो जीप पर बैठे हैं और उनके ठीक पीछे थोड़ी दूर पर एक शेर बैठा हुआ है। इस तस्वीर को देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। शुभमन गिल की आईपीएल फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटंस ने तस्वीर पर रिएक्शन देते हुए कहा, ''शेर दिल।''

सेंचुरियन में होगा पहला टेस्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर को होगा। पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 3-7 जनवरी के बीच केप टाउन में होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच भी खेला गया। T20I सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई, वहीं केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने एकदिवसीय सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। 

इसे भी पढ़ें: IND vs SA: क्या पहले टेस्ट मैच में बारिश बनेगी विलेन? सेंचुरियन से आई फैंस को निराश करने वाली खबर

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 December 2023 at 18:54 IST