अपडेटेड 26 September 2025 at 22:22 IST

Asia Cup 2025 Final से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन, अचानक क्यों सहमे फैंस? वजह ही कुछ ऐसी ही

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया पाकिस्तान को दो बार बुरी तरह से पीट चुकी है, लेकिन तीन खिलाड़ियों का मौजूदा फॉर्म टेंशन का सबब बना हुआ है। अभिषेक शर्मा तो बल्ले से कोहराम मचा रहे हैं और टूर्नामेंट में फिफ्टी की हैट्रिक लगा चुके हैं, लेकिन उनके ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल का बल्ला पिछले कुछ मैचों से खामोश है।

Follow : Google News Icon  
shubman Gill Suryakumar Yadav and Hardik pandya struggles gives tension to fans ahead of asia cup 2025 final
Asia Cup 2025 Final से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन, अचानक क्यों सहमे फैंस? | Image: BCCI

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का दबदबा है। अभी तक ऐसा लग रहा है कि बाकी टीमें सिर्फ भारत से हारने के लिए खेल रही है। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय फैंस थोड़े सहमे हुए हैं। भारतीय टीम के 3 मेन खिलाड़ी का प्रदर्शन पिछले तीन मैचों से बेहद निराशाजनक रहा है। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला रविवार, 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया पाकिस्तान को दो बार बुरी तरह से पीट चुकी है, लेकिन तीन खिलाड़ियों का मौजूदा फॉर्म टेंशन का सबब बना हुआ है। अभिषेक शर्मा तो बल्ले से कोहराम मचा रहे हैं और टूर्नामेंट में फिफ्टी की हैट्रिक लगा चुके हैं, लेकिन उनके ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल का बल्ला पिछले कुछ मैचों से खामोश है।

इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में शुभमन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बल्ले से बिल्कुल रन नहीं निकले। सबसे ज्यादा निराश सूर्या ने किया। ओमान के खिलाफ बैटिंग नहीं करने का फैसला करने के बाद भारतीय कप्तान का बल्ला खामोश है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी वो संघर्ष करते दिखे और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 11 गेंदों पर 5 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में तो सूर्या बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टूर्नामेंट में सिर्फ 71 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं पिछले 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सूर्या ने 50 रन का आंकड़ा क्रॉस नहीं किया है।

शुभमन गिल का बल्ला भी खामोश

सूर्यकुमार यादव के अलावा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भी शुरुआत के दो मैचों में रन बनाने के बाद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में गिल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी, लेकिन पिछले 3 मैचों से उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उसको देखते हुए भारतीय फैंस टेंशन में हैं।

Advertisement

हार्दिक भी नहीं छोड़ पा रहे छाप

हार्दिक पांड्या की पहचान धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर होती है। एशिया कप 2025 में वो गेंदबाजी से तो छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने निराश किया है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उनके पास लंबी पारी खेलने का मौका था, लेकिन वो सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने।

भारत ने पार किया 200 का आंकड़ा

शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के फ्लॉप शो के बावजूद भारत ने सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। श्रीलंका के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा ने शानदार अंदाज में खेलते हुए 61 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा ने भी 49 रनों की कीमती पारी खेली। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: फायर नहीं अल्ट्रा फायर है... अभिषेक शर्मा ने लगाई फिफ्टी की हैट्रिक, एक झटके में तोड़ा मोहम्मद रिजवान का गुमान

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 September 2025 at 22:22 IST