अपडेटेड 25 July 2024 at 22:49 IST
Team India: गंभीर के साथ पहली बार काम कर रहे शुभमन ने खोला बड़ा राज, कहा- उनका विजन...
श्रीलंका के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज में गंभीर टीम इंडिया की कोचिंग कर रहे हैं। शुभमन गिल ने गंभीर के साथ पहली बार काम करने पर अनुभव साझा किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs SL T20 Series: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज में भारत के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तारीफ की है। गिल का मानना है कि गंभीर (Gambhir) के विचारों में स्पष्टता है।
श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ आगामी T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) कप्तान होंगे, जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करेंगे, लेकिन इन दोनों श्रृंखलाओं में शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का हेड कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया और गंभीर ने उनकी जगह ली।
गंभीर को लेकर क्या बोले गिल?
गिल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 मैच से पहले गुरुवार को पल्लेकेल में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा-
Advertisement
हम विश्व चैंपियन हैं और उसी अंदाज में प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद है कि नए कोचिंग स्टाफ के साथ भी कामयाबी मिलेगी। मैं पहली बार गंभीर के साथ काम कर रहा हूं, लेकिन दो नेट सत्रों में ही पता चल गया कि उनके विचारों में काफी स्पष्टता है। उन्हें पता है कि किस खिलाड़ी के साथ उन्हें कब और किस पहलू पर काम करना है।
दबाव नहीं लेते गिल
उपकप्तानी के दबाव के बारे में पूछने पर शुभमन गिल ने कहा-
Advertisement
इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है। बल्लेबाजी के लिए उतरता हूं तो अच्छा प्रदर्शन करके टीम को मैच जिताने का ही लक्ष्य रहता है। फर्क सिर्फ इतना है कि मैदान पर और फैसले लेने होते हैं।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की T20 और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। 27 जुलाई को पहला T20 मैच खेला जाएगा और 30 जुलाई को तीसरा और आखिरी मैच होगा। पूरी T20 सीरीज पल्लेकेल में खेली जाएगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 July 2024 at 22:49 IST