अपडेटेड 21 February 2025 at 13:00 IST

'मैनें और कोहली भाई ने बात की, फिर मुझे मैसेज भेजा गया...', शुभमन गिल ने कैसे जड़ी ICC टूर्नामेंट की पहली सेंचुरी?

Shubman Gill 1st ICC Century: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के पहले मुकाबले में शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रनों की शानदार पारी खेली।

Follow : Google News Icon  
Shubman Gill
Shubman Gill | Image: X/ BCCI

Shubman Gill 1st ICC Century: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दबुई में खेला गया। जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में नाबाद 101 रन बनाने वाले शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में ये शतक शुभमन गिल के लिए कई मायनों में अहम है। पहला गिल के इस शतक ने टीम इंडिया की जत में अहम किरदार निभाया, दूसरा ये उनका किसी आईसीसी इवेंट का पहला शतक है। मैच के बाद शुभमन गिल ने ड्रेसिंग रूम के एक किस्से के बारे में खुलासा किया जिसके चलते वे अपनी सेंचुरी पूरी कर पाए।

शुभमन गिल को ड्रेसिंग रूम से आया मैसेज

शुभमन गिल ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। हालांकि गिल का यह शतक काफी धीमा था। उन्होंने 125 गेंदों का सामना कर अपनी सेंचुरी पूरी की। मैच के बाद उन्होंने इसका राज भी खोला। उन्होंने बताया कि उन्हें ड्रेसिंग रूम से अंत तक बैटिंग करने का मैसेज मिला था।

शुभमन गिल का ICC टूर्नामेंट का पहला शतक

गिल ने कहा, "ICC टूर्नामेंट में ये मेरा पहला शतक रहा। इसको लेकर मैं काफी खुश हूं। ये पिच बिल्कुल आसान नहीं थी, शुरुआत में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी। इसलिए मैंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ क्रीज का इस्तेमाल कर गेंद को सर्कल के ऊपर से खेलने की कोशिश की। फिर जब स्पिनर्स आए, तो मैंने और कोहली भाई ने इस बारे में बात की।'

Advertisement

ड्रेसिंग रूम से गिल के लिए क्या मैसेज आया?

गिल ने ड्रेसिंग रूम से आए मैसेज के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि 

“एक समय पर, हम पर थोड़ा दबाव था। ड्रेसिंग रूम से मैसेज भेजा गया कि मुझे अंत तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करनी है और मैंने ये करने की कोशिश की।”

Image

भारत ने 6 विकेट से जीता मैच

मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया के सामने 229 रनों का टारगेट सेट किया। जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस दौरान टीम इंडिया की ओर से गिल ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने पंजा खोला यानी पांच विकेट चटकाए।

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'बकरे हलाल होने आ गए...' भारत के खिलाफ मैच खेलने के लिए मेजाबन पाकिस्तान के खिलाड़ी पहुंचे दुबई, फैंस ने जमकर लिए मजे

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 13:00 IST