अपडेटेड 18 February 2024 at 12:45 IST
ड्रेसिंग रूम में माथा पीट रहे होंगे शुभमन गिल, 9 रन बनाते ही सचिन-कोहली वाला कारनामा कर देते
शुभमन गिल अगर दूसरी पारी में 9 और रन बना लेते तो वो पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ एक स्पेशल कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बन सकते थे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Shubman Gill: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में भी यही देखने को मिला। राजकोट टेस्ट की पहली पारी में गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने जबरदस्त कमबैक करते हुए 91 रनों की कीमती पारी खेली।
इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला या तो खूब बोल रहा है नहीं तो बिल्कुल खामोश है। पिछले टेस्ट में भी यही हाल था। पहली पारी में वो सस्ते में पवेलियन लौट गए थे, जबकि दूसरी इनिंग में शतक जड़ा। राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट में भी वही होने वाला था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मजबूर थी।
ये 9 रन गिल को बहुत चुभेगा
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने अपने अनुभव का फायदा उठाकर शतक तो जड़ा ही लेकिन सबसे ज्यादा खुशी युवाओं ने दी। पहली पारी में सरफराज ने 62 रन बनाए तो दूसरी इनिंग में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक और शुभमन गिल ने 91 रनों की पारी खेली, लेकिन अफसोस की बात ये है कि वो सिर्फ 9 रन से सेंचुरी मिस कर गए।
दरअसल, शुभमन गिल अगर दूसरी पारी में 9 और रन बना लेते तो वो पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ एक स्पेशल कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बन सकते थे।
Advertisement
बता दें कि शुभमन गिल पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे। अगर वो दूसरी पारी में शतक जड़ देते तो भारत में किसी टेस्ट मैच में वो ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनते। इससे पहले 1999 में सचिन तेंदुलकर ने चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ये काम किया था, जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में पहली पारी में शून्य और दूसरी इनिंग में शतक जड़ा था।
कैसे आउट हुए शुभमन गिल?
64वें ओवर की अंतिम गेंद पर नाइट वाचमैन कुलदीप यादव ने आगे बढ़कर मिड ऑन की दिशा में शॉट खेला। बॉल की रफ्तार तेज थी इसलिए रन लें या ना लें इसको लेकर दोनों के बीच कन्फ्यूजन हुई। गिल ने कुलदीप की कॉल पर भरोसा कर दौड़ लगाई लेकिन यहीं बहुत बड़ी गलती हो गई। कुलदीप यादव ने गिल को बुलाकर फिर सिंगल लेने से मना कर दिया। भारतीय ओपनर ने फिर क्रीज में वापस आने के लिए डाइव तो लगाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मिड ऑन पर खड़े इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने फुर्ती दिखाई और बॉल को तुरंत रिलीज किया। इसके बाद गेंदबाज टॉम हार्टले ने गिल्लियां बिखेर दी।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: Shubman Gill Run Out: कुलदीप ने की जडेजा वाली गलती, शतक से चुके शुभमन और फैंस का टूटा दिल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 February 2024 at 12:45 IST