अपडेटेड 6 July 2025 at 23:42 IST
Shubman Gill's Massive Blunder : एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर तिरंगा लहरा दिया। इस मैच के नायक कप्तान शुभमन गिल रहे। मैच में उन्होंने अपने जीवन की सबसे बेहतरीन पारी खेली और दोनों पारियों में 430 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। लेकिन मैराथन प्रदर्शन के बावजूद, गिल भारत की दूसरी पारी के दौरान ऐसी गलती कर बैठे, जिससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 250 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ सकता है।
मैच के चौथे दिन जब शुभमन गिल पारी घोषित करने के लिए पवेलियन से बाहर आए, तो भारत की टीम दूसरी पारी में 427/6 रन बना चुकी थी। इसी दौरान कप्तान गिल से ऐसी चूक हो गई कि अब BCCI के 250 करोड़ दांव पर लगे हैं। पारी घोषित करने के लिए शुभमन गिल एक Nike टाइट्स पहनकर आए थे। पहली झलक में ऐसा लगता है कि कप्तान ने Nike टाइट्स पहनकर कोई गलती नहीं की, लेकिन इसी ने BCCI के 250 करोड़ दांव पर लगा दिए हैं।
दरअसल, BCCI को adidas स्पांसर करता है। भारतीय खिलाड़ियों को मैदान में स्पांसर ब्रांड के ही कपड़े पहनने होते हैं, लेकिन गिल ने नियमों का पालन नहीं किया और Nike टाइट्स पहनकर मैदान में नजर आए। माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान पारी घोषित करने की जल्दबाजी में आए और शायद Sponsorship Terms and Conditions को भूल गए। उन्होंने स्पॉन्सरशिप नियमों का उल्लंघन किया। जिसके लिए उन्हें बोर्ड से नोटिस भी मिल सकता है।
2023 में, adidas और BCCI ने 250 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे। ये डील मार्च 2028 तक प्रभावी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एडिडास के पास भारतीय बोर्ड के साथ हुई डील रद्द करने का पूरा अधिकार है और वह BCCI से मुआवजे की मांग भी कर सकता है, क्योंकि उनके खिलाड़ी ने नियम और शर्तों का पालन नहीं किया। हालांकि, BCCI सबसे अमीर बोर्ड है, इसलिए उनके साथ जुड़ने से एडिडास को भी फायदा हो रहा है। इसलिए, स्पोर्ट्स मर्चेंडाइज ग्रुप केवल बोर्ड को चेतावनी देकर छोड़ सकता है।
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 23:42 IST