अपडेटेड 24 June 2024 at 17:26 IST

जिसे T20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह वो बनेगा भारत का कप्तान, इस सीरीज में संभालेगा बड़ी जिम्मेदारी

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना है। इस दौरे के दौरान टीम इंडिया को नया कप्तान मिल सकता है।

Follow : Google News Icon  
Team India
Team India | Image: AP

India Tour of Zimbabwe: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप में व्यस्त है। टीम इंडिया सेमीफाइनल से बस एक कदम दूर है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से भारतीय टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है। इस दौरे पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। जिम्बाब्वे दौरे के दौरान टीम इंडिया का कप्तान बदल सकता है। कप्तानों की रेस में सबसे आगे वो खिलाड़ी है जिसे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह तक नहीं दी गई। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के ओपनिंग स्टार शुभमन गिल हैं।

शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी

6 जुलाई से भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस दौरे पर टीम बदली-बदली दिखने वाली है। कोच से लेकर कप्तान तक इस सीरीज में अलग देखने को मिल सकते हैं। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की कमाल युवा स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है।

इस दौरे पर सबकुछ हो सकता है नया

शुभमन गिल को विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया था, बाद में गिल को रिलीज कर दिया गया था। वहीं अब शुभमन जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। आईपीएल 2024 में इस बार शुभमन गिल को पहली बार गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए देखा गया था।

Advertisement

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज

भारतीय टीम अगले महीने 6 से 14 तारीख के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में खेलने उतरेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, आईपीएल में अच्छा खेलने वाले युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है। कुछ दिन पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया था, ‘‘श्रेयस इस समय एनसीए में नहीं है। एनसीए में अधिकांश वे क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा खेला और जिम्बाब्वे जा सकते हैं।’’

आईपीएल वाले खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

आईपीएल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को प्रभावित करने वाले खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भेजा जा सकता है। जिन खिलाड़ियों का नाम इस वक्त टीम चयन के लिए आगे चल रहा है उसमें इनमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक यादव, हर्षित राणा, नीतिश रेड्डी, विजयकुमार विशाख, यश दयाल शामिल हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND vs AUS:सेमीफाइनल में एंट्री के लिए क्या रोहित बदल सकते हैं गे | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 June 2024 at 17:26 IST