अपडेटेड 13 August 2023 at 14:20 IST

IND vs WI: शुभमन की टी20 फॉर्मेट में वापसी, गिल ने किया खुलासा बताया फॉर्म में वापसी का राज

IND vs WI: फॉर्म में लौटने के लिए पुराना तरीका अपनाया: गिल

Follow : Google News Icon  
AP
AP | Image: self

IND vs WI: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फॉर्म में वापसी के लिए उन्होंने ‘ बेसिक्स’ पर ध्यान दिया और उस तरीके को अपनाया जब वह रन बना रहे थे।

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें:

  • भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज
  • चौथे टी20 मैच में शुभमन गिल दिखे शानदार फॉर्म में 
  • टी20 में की वापसी, बताया क्या है इसके पीछे का राज

यह 23 वर्षीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था। उन्होंने इन मैचों में तीन, सात और छह रन बनाए लेकिन चौथे मैच में 47 गेंदों पर 77 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीता। 

शुरूआत अच्छी मिली: शुभमन गिल 

गिल ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पंजाब के अपने साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ बात करते हुए कहा,‘‘ पहले तीन मैचों में मैं 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाया था। आज विकेट थोड़ा बेहतर था, इसलिए मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था। इसके बाद जब हमें अच्छी शुरुआत मिली तो फिर हम उसका अच्छा अंत करना चाहते थे।’’

टी20 फॉर्मेट में सबकी नजरें तेजी से रन बनाने पर : शुभमन गिल 

उन्होंने कहा,‘‘ टी20 प्रारूप इसी तरह का होता है। जब आपके पास तीन चार मैच होते हैं तो आपके अच्छे शॉट को फील्डर कैच कर लेता है, आपकी निगाहें तेजी से रन बनाने पर होती हैं और ऐसे में सोचने का ज्यादा समय नहीं होता है। ’’

Advertisement

फॉर्म में वापसी का बताया राज

गिल नं कहा,‘‘अपने बेसिक्स पर लौटना महत्वपूर्ण होता है। आप तब उन तरीकों पर गौर करते हो जब आप लगातार रन बना रहे होते थे। आपको यह पता करना होता है कि आप कहां गलती कर रहे हैं। मेरा मानना है कि इन तीनों मैचों में मैंने कोई गलती नहीं की लेकिन मैं अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहा था।’’

यह भी पढ़ें- Asia Cup से कोहली नाता पुराना, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बोलता है विराट का बल्ला
 

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 August 2023 at 14:14 IST