अपडेटेड 19 December 2025 at 23:52 IST
Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप सेलेक्शन से पहले शुभमन गिल हुए चोटिल, BCCI ने शेयर किया अपडेट
Shubman Gill : शुभमन गिल चोट के कारण 5वें टी20 में नहीं खेल पाए। पिछले कुछ मैचों में उनकी फर्म भी ठीक नहीं रही है। शनिवार, 20 दिसम्बर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन होने वाला है। ऐसे में BCCI उनकी चोट को लेकर जानकारी दी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Shubman Gill: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में शुभमन गिल नहीं खेल पाए। शुभमन गिल की जगह टीम ने बतौर ओपनिंग के लिए संजू सैमसन को शामिल किया गया था। वहीं, दूसरी तरफ शनिवार, 20 दिसम्बर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का चयन होने वाला है। गिल की इंजरी से भारतीय टीम की टेंशन थोड़ी बढ़ गई है। इससे पहले पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी उन्हें गर्दन में मोच आई थी। जिसके कारण सीरीज से बाहर हो गए थे।
20 दिसंबर को किया जाएगा भारतीय टीम का ऐलान
7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन 20 दिसंबर को होगा। खबरों के अनुसार चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में कई फैंस कयास लगा रहे हैं कि चोट से जूझ रहे शुभमन गिल कही टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर न हो जाए। हालांकि, अब यह कल ही मालूम चलेगा कि अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस में किस-किस खिलाड़ी का नाम लेते हैं।
पैर में चोट के कारण 5वें टी20 से बाहर
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए 5वें टी20 मैच में गिल के टीम में शामिल न होने के कारण को लेकर BCCI ने बताया "शुभमन गिल को 16 दिसंबर को लखनऊ में नेट प्रैक्टिस के दौरान दाहिने पैर में चोट लग गई। डॉक्टर से परामर्श लिया जा रहा है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है" गिल आगे के मैच या सीरीज के लिए भी उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इसके बारे में BCCI ने कुछ नहीं बताया।
15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
भारत का पहला मैच 7 फरवरी को USA से मुंबई में है। इसके अलावा, 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली में, 15 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के कोलंबो में और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा। वही, फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जाएगा।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 19 December 2025 at 23:52 IST