sb.scorecardresearch

Published 17:17 IST, September 8th 2024

Shubman Gill Birthday: जन्मदिन पर टूटा शुभमन गिल का दिल, खुशी के दिन मिला गम; ये तीन खिलाड़ी बने वजह

भारतीय युवा स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल का आज 25वां जन्मदिन है और अपने इस खास दिन पर गिल का दिल टूट गया है। खुशी के दिन उन्हें गम मिला है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
shubman gill heart broken on his birthday india a loss in duleep trophy
जन्मदिन पर टूटा गिल का दिल | Image: AP

Shubman Gill Birthday: भारतीय क्रिकेट के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल ( Shubman Gill ) का आज जन्मदिन है, लेकिन जन्मदिन पर उनका दिल टूट गया है। भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन (Shubman) को खुशी के दिन गम मिला है, जिसकी वजह तीन भारतीय खिलाड़ी बने हैं। 

हाल ही में भारतीय उप कप्तान बनाए गए शुभमन गिल ( Shubman Gill ) का आज 25वां जन्मदिन है और वो इस वक्त अपने घर से काफी दूर बेंगलुरु ( Bengaluru ) में हैं। दरअसल शुभमन यहां दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) टूर्नामेंट खेल रहे हैं, जहां उन्हें अपने जन्मदिन पर कभी न भूलने वाला तोहफा मिला है। दरअसल 2024 दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में शुभमन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ए को हार का सामना करना पड़ा है। 

इंडिया ए (India A) को इंडिया बी (India B) के खिलाफ हार मिली है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच के चौथे दिन रविवार को अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया बी (India B) टीम ने इंडिया ए (India A) को 76 रन से हरा दिया। इंडिया बी (India B) ने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 321 और 184 रन बनाए थे, जबकि इंडिया ए (India A) ने पहली पारी में 231 रन बनाए और उसे जीत के लिए 275 रन की दरकार थी, लेकिन इंडिया बी की घातक गेंदबाजी के आगे इंडिया ए के बल्लेबाजी धराशाई हो गई। 

खुद कप्तान शुभमन गिल ( Shubman Gill ) भी कुछ नहीं कर पाए। 25 साल के शुभमन (Shubman) ने पहली पारी में जहां 25 तो वहीं दूसरी पारी में 21 रन बनाए। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ( KL Rahul ) और निचले क्रम के बल्लेबाज आकाशदीप ने लड़ाई लड़ी, लेकिन इंडिया बी के गेंदबाजों के आगे उन्हें भी घुटने टेकने पड़े। इंडिया बी की तरफ से दूसरी पारी में मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और यश दयाल ने घातक गेंदबाजी की। इन तीनों गेंदबाजों की खतरनाक बॉलिंग के दम पर इंडिया बी ने इंडिया ए को 198 रन पर ढेर कर दिया और 76 रन से मैच जीत लिया। हम जिन तीन खिलाड़ियों की वजह से शुभमन गिल का जन्मदिन खराब होने की बात कह रहे थे, वो मुकेश, यश और नवदीप ही हैं।

शुभमन बतौर कप्तान दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में हार से काफी निराश होंगे, क्योंकि उनकी टीम महत्वपूर्ण 6 अंक हासिल करने से चूक गई है। बहरहाल शुभमन गिल को जन्मदिन की बधाईयां मिल रही हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और BCCI सचिव जय शाह ने शुभमन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं। 

ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat को तीर की तरह चुभेगी बहन बबीता फोगाट की ये बात, PHOTO भी चीर देगी सीना!

Updated 17:17 IST, September 8th 2024