अपडेटेड 6 July 2025 at 23:38 IST
IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा पहले दिन से पांचवे दिन तक देखने को मिला। पहली पारी में पहले कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 387 गेंदों में 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम इंडिया को 587 रनों लक्ष्य तक पहुंचाया।
पहली पारी में 587 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पर मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने जमकर कहर बरपाया और इंग्लैंड की पूरी पारी को 407 रनों पर ढेर कर दिया, साथ ही भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त भी दिलाई।
DSP सिराज ने खोला 'पंजा'
पहली पारी में मोहम्मद सिराज 19.3 ओवर में 3.60 की औसत से 70 रन देकर 6 विकेट लिए और अंग्रेजी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। वहीं आकाशदीप ने दूसरे छोर से 4 विकेट लेकर अंग्रेजी बल्लेबाजों को धराशाई कर दिया।
दूसरे टेस्ट में गरजा शुभमन गिल का बल्ला
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया शुरूआत अच्छी रही और 50 रन के स्कोर तक एक भी विकेट नहीं गिरा। इसके बाद यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को दूसरा झटका करुण नायर के रूप में लगा। के एल राहुल ने भी 55 रनों की पारी खेली। इसके बाद टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी वहीं से शुरू की जहां से उन्होंनें पहली पारी में छोड़ी थी।
गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाया
गिल ने 162 गेंदों में 99.38 स्ट्राइक रेट से 161 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्कों की लगाए। एक ही मैच में दो शतक लगाकर गिल ने बता दिया कि वो लंबी रेस के खिलाड़ी हैं। मैच बनाना और जीतना दोनों ही कलाएं उन्हें आती हैं। कप्तान शुभमन गिल के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है।
अंग्रेजों के खिलाफ आकाशदीप का 'दहला'
दूसरी पारी में भारत ने इंग्लैंड को 607 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने बौनी नजर आई।
आकाशदीप ने दूसरी पारी में अपना पंजा खोलते हुए इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। आकाशदीप ने दूसरे मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए हैं।
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 23:38 IST