अपडेटेड 22 March 2023 at 16:51 IST

IPL 2023: Shreyas Iyer हुए बाहर तो कौन होगा KKR का कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार

IPL 2023 KKR Captain: आईपीएल 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम को बड़ा झटका लगा है।

Follow : Google News Icon  
PC: Shreyas Iyer/Twitter
PC: Shreyas Iyer/Twitter | Image: self

Shreyas Iyer IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं। पीठ में लगी चोट के चलते अय्यर का IPL 2023 में खेलना मुश्किल लग रहा है। केकेआर ने पिछले सीजन में नीलामी के दौरान श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर उन्हें कप्तान नियुक्त किया था। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए श्रेयस अय्यर का विकल्प ढूंढना आसान नहीं होगा। आइए नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2023 के लिए केकेआर के कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते हैं।

IPL 2023: कौन बनेगा KKR का कप्तान?

एंड्रू रसेल (Andrew Russell):

आंद्रे रसेल पहले खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2023 के लिए केकेआर के कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते हैं। वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कई वर्षों से KKR के साथ हैं और उन्होंने अपने दम पर कोलकाता को कई मैच जिताए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 98 मैचों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 117+ के स्ट्राइक रेट से 2035 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 70 विकेट भी लिए हैं, जो उन्हें टूर्नामेंट के शीर्ष ऑलराउंडरों में शामिल करता है।

Advertisement

सुनील नरेन (Sunil Narine):

सुनील नरेन एक अन्य खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2023 के लिए केकेआर के कप्तान के रूप में अय्यर की जगह ले सकते हैं। नरेन आईपीएल 2011 में अपने पहले संस्करण के बाद से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 48 मैच खेले हैं और 25.13 की औसत से 152 विकेट लिए हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sunil Narine: 7 ओवर, 7 मेडन और 7 विकेट... IPL से पहले KKR के गेंदबाज ने मचाया गदर

शाकिब  अल हसन (Shakib Al Hasan):

शाकिब अल हसन एक अन्य खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2023 के लिए केकेआर के कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते हैं। हसन आईपीएल नीलामी 2023 के दौरान केकेआर की शीर्ष पसंद थे। पिछले सीज़न में भी हसन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माने जाने वाले हसन ने आईपीएल में 71 मैच खेले हैं। 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 March 2023 at 16:50 IST