अपडेटेड 22 August 2024 at 16:42 IST

ये टीम इंडिया में 'श्रेयस' बॉन्ड है... जब कैप्टन रोहित के लिए खड़े हो गए अय्यर, लूट ली महफिल; VIDEO

VIDEO: इसे कहते हैं सम्मान... रोहित को देख सीट छोड़ खड़े हुए श्रेयस, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर सराहा

Follow : Google News Icon  
shreyas iyer got up and gave his seat to captain rohit sharma
रोहित के लिए श्रेयस अय्यर ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया दिल | Image: X

Rohit Sharma and Shreyas Iyer: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी है जिसके बारे में सीनियर खिलाड़ी से लेकर जूनियर खिलाड़ी तक हर कोई तारीफ ही करता है। युवराज सिंह से लेकर यशस्वी जायसवाल तक हर कोई रोहित शर्मा की कप्तानी और एक अच्छे इंसान के तौर पर उनकी तारीफ ही करता है।

हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के साथी खिलाड़ी एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे। जहां रोहित शर्मा से पहले श्रेयस अय्यर पहुंच चुके थे। इस अवॉर्ड फंक्शन में श्रेयस अय्यर ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर सोशल मीडिया पर हर फैन उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है।

श्रेयस अय्यर ने किया दिल जीतने वाला काम

एक अवार्ड फंक्शन में जैसे ही रोहित शर्मा की एंट्री हुई तो पहले से कुर्सी पर बैठे श्रेयस अय्यर ने कप्तान के सम्मान में तुरंत अपनी सीट छोड़ दी। उन्होंने उनको अपनी जगह पर बैठने का ऑफर दिया और खुद उसके बाद बगल की सीट पर जाकर बैठे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये वीडियो CEAT अवॉर्ड सेरिमनी का है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, आईपीएल विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़, बीसीसीआई के सचिव जय शाह सहित तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं। इस दौरान श्रेयस अय्यर पहले से बैठे हुए थे, जबकि रोहित शर्मा उनके करीब पहुंचते हैं तो कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अपनी कुर्सी छोड़कर उठ जाते हैं।

Advertisement

कुछ दिनों पहले ही श्रेयस अय्यर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर इसी तरह से वायरल हो रहा था जिसमें वे मुंबई में एक गरीब महिला को कुछ पैसे देते नजर आए थे। उसके बाद से अय्यर ने उस महिला से हाथ भी मिलाया था और उनको तंबाकू थूकने के लिए कहा था।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में श्रेयस बनाना चाहेंगे टीम में जगह

श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा था। हालांकि उनका बल्ला इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। अब श्रेयस का नाम दलीप ट्रॉफी के लिए चुना गया है। अगर श्रेयस अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनना चाहते हैं तो दलीप ट्रॉफी में उनको अपने बल्ले का दम दिखाना होगा वरना टीम सिलेक्टर्स अय्यर की जगह किसी और बल्लेबाज को आजमाने में ज्यादा वक्त नहीं लगाएंगे। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- जो नहीं कर पाए बाबर-रिजवान, पाकिस्तान के सऊद शकील ने किया वो कारनामा, एक झटके में तोड़े कई रिकॉर्ड्स | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 22 August 2024 at 16:42 IST