अपडेटेड 29 May 2024 at 07:48 IST
IPL ट्रॉफी जीत इस खूबसूरत मॉडल से मिले श्रेयस अय्यर, इस देश की 'ब्यूटी क्वीन' के नाम से हैं फेमस
आईपीएल 2024 चैंपियन बनने के बाद श्रेयस अय्यर कई फैंस से मिले होंगे, लेकिन एक तस्वीर है जिसपर सबकी नजर अटक गई है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2024 चैंपियन बनने के बाद से कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की खुशी का ठिकाना नहीं है। वो जहां भी जा रहे हैं फैंस उनके पीछे लगे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें KKR के कप्तान किसी खूबसूरत महिला के साथ दिख रहे हैं। ये तस्वीर आग की तरह फैल रही है और फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर श्रेयस अय्यर जिस 'मिस्ट्री गर्ल' से मिले हैं वो है कौन।
आईपीएल 2024 से पहले खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण श्रेयस अय्यर पर तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। टूर्नामेंट जीतकर उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। अय्यर भले ही टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्हें अब भारतीय टीम का फ्यूचर कैप्टन भी माना जा रहा है। आईपीएल 2024 के फाइनल में अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह रौंदकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया।
IPL चैंपियन बन किससे मिले श्रेयस अय्यर?
आईपीएल 2024 चैंपियन बनने के बाद श्रेयस अय्यर कई फैंस से मिले होंगे, लेकिन एक तस्वीर है जिसपर सबकी नजर अटक गई है। जी हां, अफगानिस्तान की सुपर महिला क्रिकेट फैन वाजमा अयूबी ने KKR के कप्तान के साथ तस्वीर शेयर की है।
कौन हैं वाजमा अयूबी?
वाजमा अयूबी को अफगानिस्तान की ब्यूटी क्वीन कहा जाता है। वो मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं लेकिन क्रिकेट की दीवानी हैं। अफगानिस्तान के साथ-साथ वो भारतीय टीम की भी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और कई बार 'मेन इन ब्लू' को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। पिछले साल जब भारत में 50-ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था तब वो अपने देश अफगानिस्तान और टीम इंडिया को चीयर कर रही थीं।
Advertisement
वाजमा अयूबी अफगानिस्तान की रहने वाली हैं लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए वो दुबई में रहती हैं। हालांकि, क्रिकेट से प्यार उन्हें भारत खींच लाता है। आईपीएल के दौरान भी उन्हें कई बार स्टेडियम में देखा गया है। इस बीच उन्होंने आईपीएल 2024 चैंपियन श्रेयस अय्यर के साथ अपनी तस्वीर शेयर की जो तेजी से वायरल हो रही है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 May 2024 at 07:11 IST