अपडेटेड 6 February 2025 at 20:22 IST

IND vs ENG: नागपुर में दिखा श्रेयस अय्यर का तूफान! 29 गेंदों पर जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी, अंग्रेज गेंदबाजों की निकाली हवा

India vs England 1st ODI: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली।

Follow : Google News Icon  
Shreyas Iyer Fifty
Shreyas Iyer Fifty | Image: BCCI.TV

India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार अर्द्धशतक जड़ा। इस दौरान अय्यर ने अंग्रेज गेंदबाजों की पूरी हवा निकाल डाली।

टीम इंडिया के ओपनर्स (रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल) के आउट होने के बाद दर्शकदीर्घा में बैठे फैंस कुछ निराश से नजर आ रहे थे लेकिन तभी मैदान पर एंट्री होती है शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की। श्रेयस अय्यर ने आते ही इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाने शुरु किए।

टीम इंडिया की खराब शुरुआत

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम की शुरुआती कुछ खास नहीं रही। 19 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा और उसके थोड़ी ही देर बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 2 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए। अब क्रीज पर थे श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल। गिल और अय्यर ने मिलकर भारत को इस संकट की घड़ी से उबारा।

अय्यर ने अंग्रेजों को दिखाए तारे

श्रेयस अय्यर ने आते ही अंग्रेज गेंदबाजों को धुनाई करनी शुरू कर दी और महज 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। इस दौरान उन्होंने 44 रन खड़े-खड़े ही ठोक डाले। अर्धशतक तक उन्होंने 8 चौके जबकि 2 छक्के जमाए। दूसरे छोर पर शुभमन गिल भी इंग्लैंड के जख्म हरे करते दिखे। लेकिन अय्यर को जैकेब बेथेल ने 59 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाय दिया।

Advertisement

श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर की 19वीं फिफ्टी ठोकी

श्रेयस अय्यर भले 59 रन बनाकर आउट हो गए पर इस मैच में उन्होंने जो अंग्रेज गेंदबाजों को जख्म दिए वो शायद ही वे कभी भूल पाएंगे। उन्होंने अपने वनडे करियर की 19वां फिफ्टी ठोंकी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रेयस अय्यर का इस तरह से फॉर्म में वापसी करना टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की बात होगी।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रविंद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 600 विकेट, कपिल देव और अश्विन के क्लब में ली एंट्री

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 20:22 IST