अपडेटेड 10 February 2024 at 19:14 IST
IND vs ENG: Shreyas Iyer चोटिल या ड्रॉप? उनकी जगह प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी की होगी एंट्री
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बचे टेस्ट मुकाबलों के लिए श्रेयस अय्यर चोटिल या किया गया ड्रॉप? उनकी जगह टीम की प्लेइंग इलेवन में एकेल राहुल को मिल सकती है जगह।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ बचे टेस्ट मुकाबलों के लिए जारी किए गए स्क्वॉड में कई बदलाव किए गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम का हिस्सा रहे श्रेयस अय्यर को अबकी टीम में जगह नही मिली। सोशल मीडिया पर ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि श्रेयस अय्यर चोटिल है जिसकी वजह से उन्हें स्क्वॉड में जगह नही मिली। लेकिन क्या है अय्यर को ड्रॉप करने के पीछे की वजह। अय्यर के बाहर होने से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीसरे टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी को टीम में जगह मिल सकती है।
BCCI ने अय्यर को बाहर करने के पीछे नही बताया कारण
अय्यर की फिटनेस को लेकर बीते दिनों खबर आई थी, लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तब अय्यर को लेकर बीसीसीआई ने कोई अपडेट बिना दिए उनका नाम स्क्वॉड से बाहर कर दिया। इसे लेकर कई सवाल खड़े होने लगे क्योंकि बीसीसीआई ने टीम में जो भी बदलाव किए हैं उसके पीछे कारण जरूर बताया है। सिर्फ श्रेयस अय्यर को लेकर कुछ नहीं बताया गया है।
केएल राहुल को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह
अय्यर के बाहर होने के बाद से ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है। अगर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया तो राहुल तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे।
Advertisement
खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म ले गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। इस सीरीज में भी अय्यर ने निराश किया। ऐसे में यह भी कहा जा सकता है कि अय्यर को उनके खराब फॉर्म के कारण ड्रॉप किया गया होगा, लेकिन बीसीसीआई ने कोई ऐसी बात नहीं कही है तो उन इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 18:43 IST