अपडेटेड 23 November 2023 at 19:57 IST
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को T20I से संन्यास ले लेना चाहिए? आशीष नेहरा ने दिया बड़ा बयान
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के T20I करियर को लेकर कई तरह की बातें चल रही है।
- खेल समाचार
- 2 min read

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के T20I करियर को लेकर कई तरह की बातें चल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में दिल टूटने के बाद अब भारतीय फैंस की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप पर है जिसका आयोजन जून, 2024 में होगा। इस बीच ऐसी रिपोर्ट आई है कि रोहित शर्मा अब भारत की तरफ से टी20 मैच खेलते नहीं दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी रोहित और विराट कोहली को आराम दिया गया है।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- क्या रोहित-कोहली को अब संन्यास ले लेना चाहिए?
- ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में सूर्यकुमार कर रहे कप्तानी
- रोहित-कोहली के फ्यूचर पर नेहरा का बड़ा बयान
रोहित-कोहली के फ्यूचर पर नेहरा का बड़ा बयान
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के दो स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टी20 मैच से पहले कहा कि उम्र कोई वजह नहीं बननी चाहिए। इसके बजाय चयनकर्ताओं को वर्ल्ड कप में उनकी फॉर्म पर ध्यान देना चाहिए। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो किसी भी फॉर्मेट में खेल सकते हैं।
आशीष नेहरा ने कहा, ''विराट कोहली एक कैलेंडर वर्ष में 800 रन, 1000 रन बना रहे हैं. जिस तरह से रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं, कोई भी चयनकर्ता ललचा जाएगा. हालाँकि उनके बीच इस बात पर चर्चा हो सकती है कि कोहली और रोहित इस प्रारूप में खेलना चाहते हैं या नहीं।''
बाएं हाथ के पूर्व पेसर ने आगे कहा कि जब तक दोनों इस बात की घोषणा नहीं करते हैं कि वो T20I नहीं खेलेंगे तब तक उन्हें हम खेलते हुए देखेंगे। रोहित और विराट दोनों किसी भी प्रारूप में खेलने के लिए काफी अच्छे हैं, जब तक वे रन बना रहे हैं और मजा कर रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टी20 मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कंगारुओं ने तेज शुरुआत कर भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया है। आखिरी अपडेट मिलने तक ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 November 2023 at 19:57 IST