अपडेटेड 26 January 2024 at 14:56 IST
Shoaib Malik Match Fixing: 3 नो बॉल और कॉन्ट्रैक्ट खत्म... बुरे फंसे मलिक, मैच फिक्सिंग का आरोप
Shoaib Malik Match Fixing: पाक क्रिकेटर शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच में उन्होंने 3 नो बॉल डाली थी।
- खेल समाचार
- 2 min read

Shoaib Malik Match Fixing: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। पहले उन्होंने तीसरी शादी कर सबको चौंकाया और अब ऐसी खबर सामने आई है जिससे मलिक के क्रिकेट करियर पर विराम लग सकता है। पाकिस्तानी एक्टर सना जावेद से निकाह करने वाले शोएब मलिक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। उनपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। पूरा मामला क्या है? आइए जानते हैं।
पाक खिलाड़ी ने 20 जनवरी को सना जावेद से निकाह किया। इसके बाद वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने पहुंचे। शादी के बाद क्रिकेट मैदान में कदम रखते ही उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
शोएब मलिक पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप
शोएब मलिक BBL 2024 में फॉर्च्यून बरिशल की तरफ से खेलते दिखे। खुलना टाइगर्स के खिलाफ हुए मैच में जब वो गेंदबाजी करने आए तो वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। मलिक ने पहले ओवर में ही 3 नो बॉल डाल दिए। अब इसी मामले में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उनकी टीम ने उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है।
नो बॉल की होगी जांच
ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब शोएब मलिक ने जो नो बॉल डाली है उसकी जांच की जाएगी। अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिल सकती है। बता दें कि मैच फिक्सिंग से पाकिस्तानी क्रिकेटरों का पुराना नाता है। इससे पहले भी कई पाक खिलाड़ी मैच फिक्सिंग की जाल में फंस चुके हैं। अगर शोएब मलिक दोषी पाए जाते हैं तो उनपर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हमेशा के लिए बैन लगाया जा सकता है। इसके साथ ही दुनियाभर में होने वाली टी20 लीग से भी मलिक हाथ धो सकते हैं।
Advertisement
बता दें कि BBL 2024 में फॉर्च्यून बरिशल की तरफ से खेलने वाले शोएब मलिक ने खुलना टाइगर्स के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान एक ओवर में 3 नो बॉल फेंकी थी। टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने इसके बाद उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं दिया। मलिक ने एक ओवर में ही 18 रन लूटा दिए थे। वो बल्लेबाजी में भी फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 January 2024 at 14:15 IST