अपडेटेड 27 January 2024 at 10:09 IST
धोखेबाज शोएब मलिक! पिछले 3 साल से सानिया के पीठ पीछे सना से कर रहा था प्यार? पाकिस्तान में बवाल
शोएब मलिक को लेकर रोज नई अपडेट सामने आ रही है। इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने तो उन्हें धोखेबाज करार दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Shoaib Malik News: पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ रिश्ता तोड़ उन्होंने पाक एक्टर सना जावेद से शादी कर ली। इसके बाद सानिया के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने 'खुला' के जरिए मलिक से अलग होने का फैसला कुछ महीने पहले ही किया था।
अब शोएब मलिक को लेकर रोज नई अपडेट सामने आ रही है। इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने तो उन्हें धोखेबाज करार दिया है। एक टीवी चैनल पर खुलासा करते हुए शो के प्रडूसर ने तो यहां तक कह दिया कि शोएब मलिक और सना जावेद की प्रेम कहानी 3 साल पहले ही शुरू हो गई थी।
3 साल से सानिया को धोखा दे रहे थे शोएब मलिक?
समाचार चैनल समा टीवी ने दावा किया कि मलिक और सना के बीच शादीशुदा होने के बावजूद पिछले तीन साल से अफेयर और अंतरंग संबंध थे। पॉडकास्ट में कहा गया है कि जब सना ने मलिक से शादी की थी तो उनका अपने पूर्व पति उमैर जसवाल से केवल तीन महीने के लिए तलाक हुआ था। पॉडकास्ट में कहा गया है कि जब भी मलिक को चैनल पर किसी शो के लिए आमंत्रित किया जाता था, तो वह केवल इस शर्त पर उपस्थित होते थे कि सना को भी बुलाया जाना चाहिए।
पॉडकास्ट के एक निर्माता ने कहा, ''उनका पिछले तीन साल से अफेयर चल रहा था और वे घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए थे। इस बात का पता उमैर को नहीं था, लेकिन सानिया मिर्जा और उनके परिवार यहां तक कि मलिक के परिवार को भी पिछले साल इस बारे में पता चल गया। स्थिति को सुलझाने की कोशिशें की गईं लेकिन मलिक ने किसी की नहीं सुनी।''
मलिक और सानिया की शादी 2010 में हैदराबाद (भारत) में बड़ी धूमधाम से हुई थी, जबकि सना और जसवाल ने 2020 में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे। मलिक और सानिया अब अलग हो गए हैं, इसका खुलासा तब हुआ जब पूर्व क्रिकेटर और सना ने अपनी शादी की एक तस्वीर साझा की।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: Shoaib Malik Match Fixing: 3 नो बॉल और कॉन्ट्रैक्ट खत्म... बुरे फंसे मलिक, मैच फिक्सिंग का आरोप
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 January 2024 at 09:02 IST