अपडेटेड 14 December 2024 at 11:36 IST
हद हो गई! शोएब अख्तर ने दी जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की सलाह, साथ में ये चेतावनी भी
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की सलाह दी है। इसके पीछे की वजह भी हैरान करने वाला है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah: एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह नाम से सहमे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय स्टार खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की सलाह दे दी है। जी हां, ये सुनकर आप भले ही हैरान हुए होंगे लेकिन रावलपिंडी एक्सप्रेस ने इसके पीछे की जो वजह बताई है वो भी हैरतअंगेज है। अख्तर ने यहां तक कह दिया कि अगर वो जसप्रीत बुमराह की जगह होते तो सिर्फ छोटे फॉर्मेट में ही खेलते।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी राय साझा करते हुए कहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर विचार करना चाहिए और इसके बजाय छोटे प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई है।
बुमराह छोड़ दें टेस्ट क्रिकेट: शोएब अख्तर
बता दें कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आग उगल रहे हैं। पर्थ में मिली ऐतिहासिक जीत में उनका अहम रोल रहा था और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी मिला था, लेकिन शोएब अख्तर की मानें तो बुमराह इस फॉर्मेट में उतने खतरनाक नहीं हैं।
TNKS पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि लाइन और लेंथ का सही ढंग से इस्तेमाल करने की काबिलियत के कारण बुमराह का कौशल छोटे फॉर्मेट के लिए बेहतर अनुकूल है। हालांकि, उनका मानना है कि टेस्ट में बुमराह को संघर्ष करना पड़ता है क्योंकि बल्लेबाज कम आक्रामक होते हैं, जिससे विकेट लेना कठिन हो जाता है।
Advertisement
शोएब अख्तर ने कहा, ''आप जानते हैं, टेस्ट क्रिकेट में आपको लंबे स्पेल फेंकने होते हैं। बल्लेबाज आप परअटैक करने की कोशिश नहीं करते। यदि गेंद सीम नहीं करती है तो आप संघर्ष करते हैं। जब आप संघर्ष करना शुरू करेंगे तो टीम सवाल करना शुरू कर देगी। मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के लिए काफी अच्छे तेज गेंदबाज हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन ऐसा होते रहता है। अगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना है तो उन्हें गति बढ़ानी होगी। गति बढ़ाने की प्रक्रिया में घायल होने का खतरा ज्यादा रहता है। अगर मैं जसप्रीत बुमराह होता, तो छोटे प्रारूपों तक ही सीमित रहता।''
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर
Advertisement
बता दें कि शोएब अख्तर भले ही जसप्रीत बुमराह के टेस्ट क्रिकेट पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन अगर स्टार गेंदबाज के आंकड़ें देखें तो उनकी बातों में दम नहीं लगता। 2018 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने अभी तक 42 मैच खेले हैं और 19.96 की शानदार औसत से 185 विकेट लिए हैं। ऐसा भी नहीं है कि इस दौरान उन्होंने चोट के कारण ज्यादा टेस्ट मिस किया है। टीम इंडिया मैनेजमेंट ने बुमराह के वर्क लोड को अच्छे से मैनेज किया है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 December 2024 at 11:36 IST