अपडेटेड 28 April 2025 at 16:57 IST
पाकिस्तान पर भारत की 'डिजिटल स्ट्राइक', शोएब अख्तर सहित इन क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल पर 'ताला', अगर खोला तो...
Shoaib Akhtar Youtube Channel Blocked: शोएब अख्तर सहित इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल पर भारत ने 'ताला' लगा दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Shoaib Akhtar Youtube Channel Blocked In India: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर लगाम कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अब भारत ने पाकिस्तान पर 'डिजिटल स्ट्राइक' किया है। अपने यूट्यूब चैनल के जरिए भारतीय क्रिकेट के बारे में बात कर मोटी रकम कमाने वाले पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल को भारत सरकार ने बैन कर दिया है। इसका सीधा मतलब है कि अब शोएब अख्तर का वीडियो भारत में ब्लॉक कर दिया है और भारतीय फैंस उनके यूट्यूब चैनल को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
शोएब अख्तर इकलौते ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं हैं जिनपर भारत ने ये बड़ा एक्शन लिया है। उनके अलावा 3 और पाक क्रिकेटर्स हैं, जिनके यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया गया है। भारत ने ये फैसला पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद लिया है।
शोएब अख्तर को भारत ने दिया बड़ा झटका
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर यूट्यूब चैनल के जरिए करोड़ों रुपये कमाते हैं। हैरानी की बात ये है कि उनकी कमाई पाकिस्तान से ज्यादा भारत से होती है। 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर अपने यूट्यूब चैनल पर बाबर-रिजवान से ज्यादा विराट कोहली और भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि भारत में भी उनके लाखों सब्सक्राइबर हैं।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भड़काऊ और संवेदनशील सांप्रदायिक सामग्री फैलाने के लिए भारत ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर बैन लगाने का फैसला किया है। इस सूची में शोएब अख्तर के अलावा 3 और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स शामिल हैं। भारत में अब अख्तर (@shoaibakhtar100mph), पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बासित अली (@basitalishow), राशिद लतीफ और पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद का यूट्यूब चैनल शामिल है।
Advertisement
'वासे हबीब' यूट्यूब चैनल भी ब्लॉक
इन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान पाक क्रिकेट का मजाक उड़ाने वाले दो यूट्यूबर्स 'वासे और इफ्फी का यूट्यूब चैनल भी बंद कर दिया गया है। ये दोनों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की खिंचाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे और इनका वीडियो भारत में खूब वायरल होता है।
इन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर बैन
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी मीडिया के चैनल्स के अलावा मुनीब फारूक, उमर चीमा, अस्मा शिराजी और इरशाद भट्टी जैसे पत्रकारों के यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए गए हैं। प्रतिबंधित हैंडल में उजैर क्रिकेट, द पाकिस्तान रेफरेंस, रजी नामा और समा स्पोर्ट्स भी शामिल हैं। इन चैनलों के कुल 63 मिलियन सब्सक्राइबर बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, ये यूट्यूब चैनल भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले कंटेंट के साथ-साथ भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों को निशाना बनाकर गलत और भ्रामक बयान और गलत सूचना फैला रहे थे।
Advertisement
जानकारी के लिए बता दें कि बंद किए गए चैनलों पर क्लिक करने के बाद लोगों को भारत सरकार के गाइडलाइन का मैसेज दिख रहा है। इनपर लिखकर आ रहा है, ''राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश की वजह से यह सामग्री देश में उपलब्ध नहीं है। सरकार की ओर से हटाए जाने के अनुरोध के बारे में अधिक जानकारी के लिए गूगल पारदर्शिता रिपोर्ट (transparencyreport,google.com) पर जाएं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 16:57 IST