अपडेटेड 28 June 2024 at 19:01 IST

यूं ही नहीं Shafali Verma को कहते 'लेडी सहवाग', महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की ‘लेडी सहवाग’ कही जानें वाली शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक जड़ते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया।

Follow : Google News Icon  
Shefali Verma
Shefali Verma | Image: BCCI Women

INDW vs SAW 1st Test: भारतीय टीम इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। जहां एक ओर टीम इंडिया वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच गई है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय महिल टीम ने साउथ अफ्रीका का पहले टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ करते हुए अब टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया।

भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 524 रन बना लिए। टीम इंडिया की ओर से ‘लेडी सहवाग’ कही जानें वाली शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक जड़ते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया।

शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास

चेन्नई में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम इंडिया की ओपनिंग खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा। शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों पर 23 चौके और 8 छक्के लगाते हुए 205 रनों की शानदार पारी खेली। शेफाली वर्मा से पहले महिला क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेंट में सिर्फ मिताली राज ने दोहरा शतक लगाया था। लेकिन अब इस लिस्ट में शेफाली वर्मा की भी नाम जुड़ गया है।

शेफाली ने कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेट शेफाली वर्मा ने लाल गेंद फॉर्मेट में इतिहास रच दिया। शेफाली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 205 रनों की दमदार पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में शेफाली वर्मा ने अपना पहला दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए।

Advertisement

शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट में अपनी तूफानी बैटिंग से एक नया अध्याय लिख दिया। शेफाली इस फॉर्मेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। शेफाली ने 20 साल की उम्र में सिर्फ 194 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा करने कारनामा किया है।

दोहरे शतक के बाद ज्यादा देर टिक नहीं पाईं शेफाली

दोहरा शतक जमाने के बाद हालांकि शेफाली ज्यादा देर टिक नहीं सकीं। वह जेमिमा रोड्रिग्स के साथ रन लेने के कारण हुई गलतफहमी के चलते अपना विकेट खो बैठीं। टकर की गेंद रोड्रिग्स ने खेली दो मिड ऑन पर गई। शेफाली रन लेने में थोड़ी संकोच में थीं और इस बीच गेंदबाज भी उनके रास्ते में आ गई थीं। लेकिन शेफाली ने रन पूरा करने का सोचा। इतने में माल्बा ने कीपर जाफ्ता को थ्रो दी जिन्होंने शेफाली के क्रीज में पहुंचने से पहले ही स्टंप गिरा दिए। शेफाली ने 197 गेंदों का सामना कर 23 चौके और आठ छक्कों की मदद से 205 रन बनाए।  

Advertisement

ये भी पढ़ें- कुलदीप ने भी लिए 3 विकेट, रन भी कम दिए फिर अक्षर पटेल को क्यों मि | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 17:52 IST