अपडेटेड 30 January 2025 at 13:51 IST

Ranji Trophy: 2 रन 6 विकेट... इधर कोहली पर थी नजर, उधर इस स्टार गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर मचाया गदर

Ranji Trophy: मेघालय के खिलाफ चल रहे रणजी मैच के पहले दिन मुंबई के स्टार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी।

Follow : Google News Icon  
shardul thakur takes hattrick in ranji trophy match
शार्दुल ठाकुर ने ली हैट्रिक | Image: X

Ranji Trophy: लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में भारतीय फैंस की दिलचस्पी बढ़ी है। 12 साल बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। उनकी वापसी मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में करीब 15 हजार दर्शक पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर किंग कोहली छाए हुए हैं, लेकिन दिल्ली से लगभग 1400 किलोमीटर दूर मुंबई में खेले जा रहे एक अन्य रणजी मैच में विराट कोहली के साथ टीम इंडिया में खेल चुके शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने धमाल मचा दिया।

मेघालय के खिलाफ चल रहे रणजी मैच के पहले दिन शार्दुल ठाकुर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सनसनी मचा दी। उनकी खतरनाक बॉलिंग के कारण विपक्षी टीम की हालत इतनी बुरी हुई कि उन्होंने महज 2 रन पर 6 विकेट खो दिए। मुंबई के खिलाफ मैच में मेघालय की टीम पहली पारी में सिर्फ 86 रनों पर ढेर हो गई।

शार्दुल ठाकुर ने ली हैट्रिक

शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में खेले जा रहे मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर ने कमाल किया और चौथी गेंद पर मेघालय के ओपनर निशांत चक्रवर्ती को पवेलियन की राह दिखाई। फिर मैच के दूसरे ओवर में मुंबई के तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने एक विकेट हासिल कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। उन्होंने मेघालय के बल्लेबाज बालचंदर अनिरुद्ध, सुमित कुमार और जसकिरत सिंह को आउट कर ये स्पेशल कारनामा किया। शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले 5वें गेंदबाज बने। 

86 रन पर सिमटी मेघालय की पारी

शार्दुल ठाकुर की शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने मेघायल को 86 रन पर ऑल आउट कर दिया। एक समय पर मेघायल की टीम 2 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसा लगा कि 50 का आंकड़ा भी क्रॉस नहीं होगा। पुच्छले बल्लेबाजों ने जैसे-तैसे स्कोर को 86 तक पहुंचा दिया।

Advertisement

बता दें जम्मू कश्मीर के खिलाफ हुए पिछले मैच में भले ही मुंबई को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उस मुकाबले में भी शार्दुल ठाकुर ने दमदार प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी से धमाल मचाते हुए उन्होंने पहली पारी में कीमती 51 रन और दूसरी इनिंग में शानदार शतक जड़ा था। हालांकि, इसके बावजूद मुंबई को जम्मू कश्मीर ने 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। 

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli: सुरक्षा घेरा तोड़ पैरों में गिरा फैन... फिर विराट कोहली ने जो किया वो जीत रहा दिल; VIDEO

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 13:51 IST