अपडेटेड 11 July 2024 at 20:57 IST

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान बने रहेंगे शान मसूद, बाबर आजम की कप्तानी पर फैसला बाद में

T20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है, लेकिन PCB टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए शान मसूद पर ही भरोसा जता रहा है।

Follow : Google News Icon  
Masood will remain Pakistan's test captain, decision on Babar later
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान बने रहेंगे मसूद, बाबर पर फैसला बाद में | Image: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और कोच जेसन गिलेस्पी ने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सत्र से पहले राष्ट्रीय टीम के टेस्ट कप्तान के रूप में शान मसूद (Shan Masood) पर भरोसा जताया है, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में बाबर आजम की कप्तानी पर फैसला बाद में किया जाएगा।

पाकिस्तान को इस साल अक्टूबर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है, जबकि बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का भी सामना करना है। PCB ने बुधवार को बैठक की, जिसमें बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं, गिलेस्पी, सफेद गेंद के कोच गैरी कर्स्टन सहायक कोच अजहर महमूद ने हिस्सा लिया और इस दौरान टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया- 

बैठक लाल और सफेद गेंद के प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के लिए एक व्यापक खाका तैयार करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए हुई थी।

इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभालने वाले मसूद को पूर्ण समर्थन मिला। उन्होंने कहा- 

Advertisement

बैठक में मसूद को अगस्त से जनवरी के बीच बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखलाओं के लिए टेस्ट कप्तान के रूप में बरकरार रखने के लिए समर्थन मिला।

फिलहाल बाबर आजम की सफेद गेंद की कप्तानी पर कोई फैसला नहीं किया गया, हालांकि कप्तान और बल्लेबाज के रूप में उनके प्रदर्शन पर काफी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाजी हार गया था भारत; भिड़ गए पठान ब्रदर्स और दिला दिया सेमीफाइनल का टिकट

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 20:57 IST