अपडेटेड 8 May 2024 at 22:19 IST

जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी दो T20 मैचों के लिए बांग्लादेश टीम में इस दिग्गज की वापसी

T20 WC की तैयारी के हिस्से के रूप में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे एक-दूसरे के खिलाफ T20 सीरीज खेल रहे हैं। इस बीच एक दिग्गज की बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है।

Follow : Google News Icon  
Bangladesh Cricket Team
जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी दो T20 मैचों के लिए दिग्गज की बांग्लादेश क्रिकेट टीम में वापसी | Image: BCB

Ban vs Zim: क्रिकेट के लिहाज से ये साल काफी महत्वपूर्ण है। इस साल जून में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाना है, जो अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West indies) की संयुक्त मेजबानी में होगा। क्रिकेट के इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों की तैयारियां जारी हैं। 

भारत समेत कई टीमों के खिलाड़ी इस समय IPL में बिजी हैं। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश भी द्विपक्षीय सीरीज में बिजी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम जहां आयरलैंड दौरे पर गई है तो वहीं बांग्लादेश जिम्बाब्वे की मेजबानी कर रहा है। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज चल रही है, जिसमें मेजबान बांग्लादेश ने 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस बीच बांग्लादेश टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी की वापसी हो गई है। 

शाकिब अल हसन ने की वापसी

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Ali Hasan) की बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है। वो 10 महीने में पहली बार बांग्लादेश की T20 टीम में लौटे हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी दो मैच खेलेंगे। शाकिब ने अपना आखिरी T20 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ सिलहट में जुलाई 2023 में खेला था। आंख की समस्या और उंगली की चोट के कारण वो पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से कम ही खेल रहे हैं।

Advertisement

शाकिब अल हसन की गैर मौजूदगी में नजमुल हुसेन शांतो कप्तान रहे हैं। बांग्लादेश ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बना ली है। शाकिब के अलावा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी दो T20 मैचों के लिए टीम में लौटे हैं, जो IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL के रोमांच के बीच नई T20 लीग लॉन्च, BCL में दिखेगा लोकल और पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ियों का जलवा

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 22:19 IST