अपडेटेड July 11th 2024, 20:51 IST
Shahid Afridi on Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना झेल रहे कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें काफी मौके दिए जा चुके हैं और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को उनकी कप्तानी को लेकर फैसला लेना चाहिए।
पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में अमेरिका और भारत ने हराकर ग्रुप चरण से ही बाहर कर दिया।
बाबर पर क्या बोले अफरीदी?
वर्ल्ड लीजैंड्स चैम्पियनशिप (WCL) में भाग लेने बर्मिंघम गए अफरीदी ने इंग्लैंड में मीडिया से बात करते हुए कहा-
बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी के पूरे मौके दिए गए । उसे बतौर कप्तान अपनी उपयोगिता साबित करने का काफी समय मिला। अब PCB जो भी आत्ममंथन करना चाहे, उसे फैसला लेना होगा। मैं भी पाकिस्तान का कप्तान रह चुका हूं और यूनिस खान तथा मिसबाह उल हक भी, लेकिन जब भी टीम ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया है , पहली छुरी कप्तान पर चली है।
बाबर चार विश्व कप और दो एशिया कप में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। अफरीदी ने यह भी कहा कि पीसीबी अगर नया कप्तान नियुक्त करता है तो दो नये विदेशी कोचों गैरी कर्स्टन और जैसन गिलेस्पी के साथ उसे समय दिया जाना चाहिए। पूर्व कप्तान ने वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को चयनकर्ता के पद से हटाने के बोर्ड के फैसले पर भी असहमति जताई। उन्होंने कहा-
इसका कोई तुक नहीं था। दो चयनकर्ताओं को हटाने से क्या होगा।
अफरीदी के दामाद शाहीन शाह अफरीदी भी विवादों के घेरे में आ गए हैं क्योंकि एक टीवी चैनल ने दावा किया है कि वह विश्व कप के दौरान अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे थे । चैनल ने दावा किया कि कर्स्टन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शाहीन टीम प्रबंधन के साथ सहयोग नहीं कर रहा था और टीम में अनुशासन नहीं था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
पब्लिश्ड July 11th 2024, 20:51 IST