अपडेटेड 4 February 2025 at 21:59 IST
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान टीम में दरार! अफरीदी ने बाबर को देखकर फेरा मुंह? फिर जो हुआ वो VIRAL है
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के लिए जहां सारी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं वहीं मेजबान पाकिस्तान टीम में आपसी दरार की बू आ रही है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के लिए जहां सारी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं वहीं मेजबान पाकिस्तान टीम में आपसी दरार की बू आ रही है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसको देखकर कोई भी आसानी से इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि पाकिस्तान टीम में कुछ तो गड़बड़ है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर ट्राई सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भी हिस्सा लेंगी। इस सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए एक इंट्रा-स्क्वाड मैच का आयोजन किया गया। मैच के दौरान पाकिस्तान टीम में आपसी फूट और दरार की कुछ तस्वीरें सामने आईं।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को खेलनी है ट्राई सीरीज
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए ट्राई सीरीज का पहला मैच 8 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जिसके लिए पाकिस्तान की टीम जमकर तैयारी कर रही है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए एक इंट्रा-स्क्वाड मैच का आयोजन किया। इस मुकाबले में बाहर आजम का बुरा हाल देखने को मिला।
शाहीन शाह ने बाबर आजम को किया आउट
इंट्रा-स्क्वाड मैच पाकिस्तान के खिलाड़ियों को 2 टीमों में बांटा गया था। पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आमने-सामने थेय़ लेकिन शाहीन अफरीदी ने मुकाबले के पहले ही ओवर में बाबर आजम को ढेर कर दिया। इस मुकाबले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहीन अफरीदी की एक तेज गति की गेंद को बाबर खेलने में पूरी तरह नाकाम रहे।
Advertisement
पाकिस्तान टीम से आ रही दरार की बू
जिसके बाद शाहीन अफरीदी अपने टीम के खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते दिखते हैं। जबकि शाहीन अफरीदी के टीम के कुछ खिलाड़ी बाबर आजम से बात करते दिखते हैं। लेकिन वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा ही अफरीदी पूरी तरह से बाबर आजम को इग्नोर कर रहे हैं। पाकिस्तान टीम में पहले भी फूट की खबरें सामने आ चुकी हैं।
बाबर का आउट ऑफ फॉर्म होना खतरे की घंटी
बाबर आजम का इंट्रा-स्क्वाड मैच में इस तरह से जल्दी आउट होना पाकिस्तान टीम के लिए खतरे की घंटी है। दरअसल, पाकिस्तान को इस ट्राई सीरीज के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है और बाबर उनकी टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 4 February 2025 at 21:59 IST