अपडेटेड 13 October 2025 at 14:46 IST

PAK vs SA: 31 साल के अनजान गेंदबाज ने किया पाकिस्तान का काम-तमाम, रिजवान का सपना भी तोड़ा

PAK vs SA Test: साउथ अफ्रीकी स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने एक झटके में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 362 के स्कोर पर पाकिस्तान को छठा झटका लगा और पूरी टीम 378 रनों पर ढेर हो गई।

Follow : Google News Icon  
Senuran Muthusamy takes fifer as mohammad Rizwan misses his century Pakistan batting collapse pak vs sa test
सेनुरन मुथुसामी ने उड़ाए पाकिस्तान के होश | Image: @ProteasMenCSA/x
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Pakistan vs South Africa 1st Test: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में एक अनजान गेंदबाज ने पाकिस्तान के पसीने छुड़ा दिए। 31 वर्षीय स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पंजा खोला। उन्होंने पहली पारी में 32 ओवर में 117 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।

लाहौर में चल रहे टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इमाम उल हक ने 93 रन और कप्तान शान मसूद ने 75 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों के आउट होते ही पाक पारी ढह गई। बाबर आजम भी 23 रन बनाकर चलते बने। पहली पारी में पाकिस्तान ने 378 रनों का स्कोर खड़ा किया।

सेनुरन मुथुसामी ने उड़ाए पाकिस्तान के होश

साउथ अफ्रीकी स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने एक झटके में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 362 के स्कोर पर पाकिस्तान को छठा झटका लगा और पूरी टीम 378 रनों पर ढेर हो गई। सेनुरन मुथुसामी ने 6 विकेट चटकाए। वहीं, सुब्रायेन ने 2 और रबाडा-हार्मर को 1-1 सफलता मिली।

मुथुसामी ने तोड़ा रिजवान का सपना

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान का सपना भी तोड़ दिया। रिजवान अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक के करीब थे। लेकिन, 75 रन बनाकर वो मुथुसामी की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके साथ ही उनका टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक जड़ने का सपना फिलहाल के लिए टूट गया।

Advertisement

PAK vs SA 1st Test: दोनों टीम की प्लेइंग 11

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, हसन अली, शाहीन अफरीदी, नोमान अली, साजिद खान

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: टोनी डी ज़ोरज़ी, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिन (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, प्रेनेलन सुब्रायेन, कैगिसो रबाडा, साइमन हार्मर

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज की गजब वापसी, भारत से कहां हुई गलती? कहीं हो ना जाए 2002 वाला कांड!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 October 2025 at 14:46 IST