Published 22:28 IST, October 5th 2024
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के लिए ग्वालियर में सुरक्षा बढ़ाई गई
भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को यहां होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले पुलिस ने शहर और आयोजन स्थल माधवराव सिंधिया स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
IND vs BAN 1st T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को यहां होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले पुलिस ने शहर और आयोजन स्थल माधवराव सिंधिया स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और मैच को किसी भी तरह की घटना से मुक्त रखने के लिए 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि रविवार को दोपहर दो बजे से पुलिसकर्मी सड़कों पर होंगे और दिन-रात का मैच खत्म होने के बाद दर्शक जब तक घर नहीं पहुंच जाते, तब तक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले निषेधाज्ञा लागू होने के बाद पुलिस भड़काऊ सामग्री के लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। इस बीच दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल और हिंदू महासभा इस मैच का विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मयंक की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका | Republic Bharat
Updated 22:28 IST, October 5th 2024