अपडेटेड 30 January 2024 at 09:00 IST

कौन है Saurabh Kumar? क्रिकेट के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी; कभी नही खेला IPL, मिली टेस्ट टीम में जगह

जडेजा-राहुल के बाहर होने के बाद टीम में तीन खिलाड़ियों को मौका मिला है। इनमें से एक सौरभ कुमार ने क्रिकेट के लिए सरकारी नौकरी छोड़ दी और आज तक IPL नही खेला है।

Follow : Google News Icon  
Saurabh Kumar
Saurabh Kumar | Image: BCB

Saurabh Kumar: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के दो धुरंधर खिलाड़ियों केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के चोटिल हो जाने से टीम इंडिया को डबल झटका लगा है। हालांकि बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट तलाश कर लिया और तीन खिलाड़ियों का नाम पेश किया ।

इन खिलाड़ियों में सरफराज खान, ऑलराउंडर सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। इनमें से दो खिलाड़ियों के बारे में आपने पहले कई बार सुना होगा पर सौरभ कुमार से अभी कई फैंस परिचित नही है। आइए आज आपको बताते हैं कौन है सौरभ कुमार, जिन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए सरकारी नौकरी तक को छोड़ दिया। इसी के साथ आपको ये भी बता दें कि सौरभ कुमार ने आज तक आईपीएल भी नही खेला है।

कौन हैं सौरभ कुमार?

वॉशिंगटन सुंदर भारत के लिए लंबे समय से खेल रहे हैं। सरफराज खान का बल्ला घरेलू क्रिकेट में आग लगा रहा है और उनके बारे में हर कोई जानता है। लेकिन सौरभ कुमार कई लोगों के लिए नए नाम हैं क्योंकि वह अभी तक आईपीएल भी नहीं खेले हैं। बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 30 साल के इस खिलाड़ी ने 68 फर्स्ट क्लास मैच में 30 साल के सौरभ कुमार ने 27 की औसत से 2061 रन बनाए हैं। उनके नाम 290 विकेट भी हैं।

Saurabh Kumar : X

सौरभ कुमार यूपी का बागपत के रहने वाले हैं। उन्हें पहले भी टीम इंडिया में जगह मिल चुकी है लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि बचपन में हर दिन ट्रेनिंग के लिए बागपत से दिल्ली ट्रेन से आते थे। सौरभ ने कहा था, 'अगर मुझे नेट पर दोपहर दो बजे अभ्यास करना होता था तो मैं सुबह 10 बजे घर से निकलता। ट्रेन से तीन-साढ़े तीन घंटे का समय लगता जिसके बाद स्टेडियम पहुंचने में आधा घंटा और। फिर वापस लौटने में भी इतना ही समय लगता। यह मुश्किल था।'

Advertisement
Saurabh Kumar

क्रिकेट के लिए छोड़ी एयरफोर्स की नौकरी

सौरभ ने यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी। उन्होंने सेना की टीम से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उनका एयरफोर्स में सेलेक्शन खेल कोटे से हुआ था। वह यूपी से खेलना चाहते थे। इसलिए नौकरी छोड़ने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें- कोहली, जडेजा-राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया कमजोर, दूसरे टेस्ट में टीम के सामने कड़ी चुनौती - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 29 January 2024 at 21:16 IST