अपडेटेड 15 February 2024 at 10:44 IST

Sarfaraz Khan का डेब्यू, बेटे को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगे पिता,पत्नी भी हुईं इमोशनल

Sarfaraz Khan Test Debut: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में सरफराज खान और विकेट कीपर ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला।

Follow : Google News Icon  
sarfaraz khan father gets emotional
सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू | Image: x

Sarfaraz Khan Debut: माना की मुश्किल है सफर पर सुन ओ मुसाफिर... कहीं अगर तू रुका तो मंजिल आएगी ना फिर। जी हां, ये लाइन भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान पर सटीक बैठती है। पिछले 2-3 सालों से घरेलू क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन की तरह प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार वो लम्हा आ ही गया जिसका उन्हें और उनके परिवार को इंतजार था।

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में सरफराज खान और विकेट कीपर ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला। पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने सरफराज को डेब्यू कैप पहनाया। बेटे को भारतीय टेस्ट टीम का कैप पहनते देख उनके पिता इमोशनल हो गए और उन्हें गले लगाकर रोने लगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सरफराज खान का डेब्यू, रोने लगे पिता

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रेयस अय्यर की जगह सरफराज खान और विकेट कीपर केएस भरत की जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस बीच मैदान पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए।

लंबे वक्त तक इंतजार करने के बाद सरफराज खान को आखिरकार भारत के लिए टेस्ट खेलने का मौका मिला। जब मुंबई के खिलाड़ी ने इंडियन कैप अपने पिता को दिया तो वो भावुक हो गए और बेटे को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगे। उनके बगल में सरफराज की पत्नी भी मौजूद थीं और उनकी आंखें भी नम हो गई। उन्होंने भी सरफराज को गले से लगाया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

Advertisement

IND vs ENG 3rd Test: भारत की खराब शुरुआत

राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच के दोनों शतकवीर जल्दी पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने, जबकि शुभमन गिल बिना खाता खोले तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर कैच आउट हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत को दूसरा झटका, शुभमन गिल शून्य पर लौटे, रोहित-पाटीदार क्रीज पर



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 February 2024 at 10:26 IST