अपडेटेड 16 February 2024 at 14:43 IST

पिता के आंसू, पचासा और फिर पत्नी का फ्लाइंग किस, किसी थ्रीलर फिल्म से कम नहीं सरफराज खान का डेब्यू

Sarfaraz Khan News: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट में डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने पहली पारी में ही ऐसा कमाल किया कि हर किसी की जुबान पर सिर्फ उनका नाम है।

Follow : Google News Icon  
Sarfaraz Khan's wife and father
Sarfaraz Khan's wife and father | Image: JioCinema

Sarfaraz Khan Debut: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट में डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने पहली पारी में ही ऐसा कमाल किया कि हर किसी की जुबान पर सिर्फ उनका नाम है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट में वनडे क्रिकेट के अंदाज में खेलते हुए 62 रन बनाए। इस दौरान जब उन्होंने अर्धशतक जड़ा तो स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी ने फ्लाइंग किस दिया जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगाने के बाद आखिरकार सरफराज को टीम इंडिया का बुलाया आया। दूसरे टेस्ट से पहले चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह दी और फिर राजकोट में चल रहे तीसरे मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिला। जब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले उन्हें इंडियन कैप दे रहे थे तब वो छोटे बच्चे की तरह खुश और उत्साहित थे। वो दौड़ लगाकर अपने पिता के पास पहुंचे और टोपी उन्हें ठमाई। पिता ने बेटे को गले से लगाया और उनकी आंखें नम हो गई।

सरफराज का पचास, पत्नी ने दिया Flying Kiss

इस दौरान सरफराज खान की पत्नी रोमाना ने भी सबका ध्यान खींचा। जब उनके पति को डेब्यू कैप मिला तो वो भी भावुक नजर आईं। हालांकि, सरफराज ने जल्द ही उनका मूड बदल दिया। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में सरफराज ने जैसे ही धमाकेदार अर्धशतक जड़कर बल्ला उठाया उनकी बेगम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने स्टैंड से सरफराज को फ्लाइंग किस दिया। साथ में बैठे सरफराज के पिता ने तालियों से बेटे की यादगार पारी की बधाई दी।

इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 445 रन लगा दिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ा। इस मैच में डेब्यू कर रहे दोनों खिलाड़ी सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने अच्छी बल्लेबाजी की। सरफराज ने 62 और जुरेल ने 46 रन की अहम पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कौन हैं आगरा के लाल ध्रुव जुरेल? 146 की स्पीड से आई गेंद का किया वो हाल, याद आए सहवाग


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 February 2024 at 14:33 IST