अपडेटेड 16 February 2024 at 17:15 IST

'अर्जुन कितना लकी है ना पापा लेकिन...' जब सरफराज की बात सुन रो पड़े थे पिता नौशाद खान

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार डेब्यू के बाद से पिता नौशाद ने किया बड़ा खुलासा। अर्जुन तेंदुलकर और सरफराज खान से जुड़े किस्से का किया खुलासा।

Follow : Google News Icon  
Arjun Tendulkar and Sarfaraz khan with his father
Arjun Tendulkar and Sarfaraz khan with his father | Image: X/ IPLT20.Com

Sarfaraz khan: वो कहते हैं ना मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती। देर से ही सही सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट राजकोट में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करना का मौका मिला। और सरफराज खान ने अपने डेब्यू मैच में ही ये दिखा दिया कि उनको मौका देने का चयनकर्ताओं और कप्तान का फैसला सही था।

सरफराज खान ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अर्जुन तेंदुलकर से जुड़े पिछले किस्से के बारे में बात करते हुए एक बहुत ही इमोशनल बात शेयर की थी। आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आते हैं।

नौशाद खान ने शेयर किया सरफराज खान से जुड़ा इमोशनल किस्सा 

सरफराज को जब भारतीय टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने आंकड़े शेयर करते हुए निराशा जाहिर की। इसके अलावा, सरफराज ने दिल्ली के खिलाफ शतक ठोककर अपनी बेहतरीन फॉर्म का सबूत दिया। सरफराज की अपने पिता नौशाद खान के साथ शानदार बॉन्डिंग है। नौशाद अपने बेटे के कोच भी हैं। नौशाद ने सरफराज के बचपन से जुड़ा एक दिल को छू लेने वाला किस्सा बताया है। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले सरफराज मूलत: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के हैं।

सरफराज जब जूनियर गेम्स के लिए गया तो वह अर्जुन तेंदुलकर (महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे) के साथ खेलता था। उसकी अर्जुन से मुलाकात होती थी। एक दिन सरफराज मेरे पास आया और कहा, "अब्बू, अर्जुन, कितना नसीब वाला है? उसके पास जिंदगी में सब कुछ है, जैसे कार, आईपैड, वगैरह।" नौशाद ने उस समय खुद को असहाय महसूस किया लेकिन उसके बाद सरफराज ने अपने पिता को कसकर गले लगाया और कहा, "मैं उससे (अर्जुन) ज्यादा किस्मत वाला हूं क्योंकि मेरे अब्बू पूरा दिन मेरे साथ बिताते हैं। अर्जुन के पिता उसके साथ बहुत समय नहीं बिता सकते।"

Advertisement
सरफराज खान के पिता नौशाद खान

सरफराज खान का डेब्यू मैच में प्रदर्शन

सरफराज खान की बात करें तो उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 66 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। वे रन आउट हो गए, क्योंकि रविंद्र जडेजा ने एक गलत कॉल कर दिया था। सरफराज खान तब तक वापस जाते, जब तक मार्क वुड ने डायरेक्ट हिट करके उनको चलता कर दिया। भारत ने पहली पारी में 445 रन इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में बनाए। 

यह भी पढ़ें- सरफराज खान से ज्यादा उनके पिता ने जीता आनंद महिंद्रा का दिल, 17 लाख की कार गिफ्ट करने का ऐलान - Republic Bharat 
 

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 16 February 2024 at 17:07 IST