अपडेटेड 1 February 2024 at 18:28 IST
सरफराज या पाटीदार, किसे मिलेगा दूसरे टेस्ट में मौका? डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी पर जताया विश्वास
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार और सरफराज खान में से किसे टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी? एबी डी विलियर्स ने इस राज से पर्दा उठाया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Sarfaraz khan or Rajat Patidar: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम किया। पहले टेस्ट में हार के बाद से टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।
दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार और सरफराज खान में से किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलनी चाहिए इसको लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने अपनी राय रखी है।
सरफराज या रजत में से किसे मिलना चाहिए मौका ?
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने घरेलू सर्किट में सरफराज खान की निरंतरता की सराहना की। 45 फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज ने 69.85 के औसत और 70.48 के स्ट्राइक रेट से 3912 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 11 अर्द्धशतक शामिल हैं। एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर "यह मेरे लिए बहुत रोमांचक है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी उत्कृष्ट है और अगर कोई व्यक्ति इसका हकदार है तो वह निश्चित रूप से वह हैं। उन्होंने 66 पारियां खेली हैं, 3912 रन बनाए हैं और उनका औसत 69.85 है। 14 शतक और 11 अर्द्धशतक, दोस्तों यह सामान्य नहीं है।”
सरफराज खान का इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
सरफराज खान ने हाल ही में इंडिया ए से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
Advertisement
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का अपडेटेड स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, केएल राहुल पहुंचे NCA, इस मैच से कर सकते हैं वापसी! - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 February 2024 at 18:28 IST