Published 13:06 IST, October 19th 2024
'सूरज अपने ही समय पर निकलेगा...' सच हुई सरफराज खान के पिता की बात, वॉर्नर ने अपने पोस्ट से जीता दिल
Sarfaraz Khan: 'रात को वक्त दो गुजरने के लिए, सूरज अपने ही समय पर निकलेगा।' सरफराज खान के पिता की बात सच हो गई। डेविड वॉर्नर ने अपने पोस्ट से जीता दिल।
Sarfaraz Khan Hundred: 'रात को वक्त दो गुजरने के लिए, सूरज अपने ही समय पर निकलेगा।' सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने जब इस साल की शुरुआत में भारत के लिए डेब्यू किया था तब कमेंट्री बॉक्स में उनके पिता नौशाद खान ने यही बात कही थी। अब उनके बेटे ने उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। शनिवार को बेंगलुरू ( Bengaluru ) में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट की दूसरी पारी में सरफराज खान ने शतक जड़कर महफिल लूट ली। उन्होंने 115 गेंदों पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सरफराज खान के लिए स्पेशल पोस्ट किया है जो भारतीय फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है जिसमें सरफराज की तस्वीर के साथ लिखा है, ''रात को वक्त दो गुजरने के लिए, सूरज अपने समय पर ही निकलेगा।'
सरफराज पर वॉर्नर का पोस्ट वायरल
सरफराज खान का ये शतक तब आया है जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में बुरी तरह फंसी हुई थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज को इस मुकाबले में इसलिए मौका मिला क्योंकि शुभमन गिल गर्दन में तकलीफ की वजह से उपलब्ध नहीं थे। सरफराज ने पहली पारी में निराश किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया 46 रनों पर सिमट गई और मैच पूरी तरह से न्यूजीलैंड के कंट्रोल में था। उन्होंने पहली पारी में 402 रनों का स्कोर कर भारत पर और दबाव डाल दिया। दूसरी पारी में सरफराज खान ने शतक जड़कर मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया है। उनके शतक के बाद डेविड वॉर्नर ने सरफराज खान के पिता की वो कहानी शेयर की जो उन्होंने कमेंट्री के दौरान कही थी। डेविड वॉर्नर ने अपने पोस्ट में लिखा- ''इतनी कड़ी मेहनत के बाद ये देखकर अच्छा लग रहा है।''
सरफराज खान के पिता ने क्या कहा था?
डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बाद आखिरकार फरवरी 2024 में सरफराज खान को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। जब कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें कैप पहनाई तो सरफराज के पिता भावुक हो गए। फिर जब सरफराज बैटिंग करने उतरे तो कमेंट्री बॉक्स में उनके पिता को बुलाया गया था। हिन्दी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल किया- आपको कैसा लग रहा है, आपके बेटे को इतने देर से डेब्यू करने का मौका मिला? सरफराज खान के पिता ने जवाब दिया- 'रात को वक्त दो गुजरने के लिए, सूरज अपने ही समय पर निकलेगा।'
बेंगलुरू में होगा चमत्कार?
किसी ने नहीं सोचा होगा कि बेंगलुरू में चल रहे भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान हम टीम इंडिया की जीत की भी बात कर सकेंगे। कई लोग तो ये दुआ करने लगे थे कि बारिश हो जाए और ये मुकाबला ड्रॉ हो जाए, लेकिन सरफराज खान के शतक और ऋषभ पंत के अर्धशतक ने माहौल बदल दिया है। चौथे दिन के लंच ब्रेक तक भारत ने तीन विकेट खोकर 344 रन बना लिए हैं। सरफराज अभी भी 125 रन बनाकर डटे हुए हैं और दूसरी छोर पर ऋषभ पंत चौके-छक्के जड़कर कीवी गेंदबाजों के होश उड़ा रहे हैं। टीम इंडिया अभी भी न्यूजीलैंड के स्कोर से 12 रन पीछे है। अगर ये दोनों आज शाम तक ऐसे ही खेलते हैं तो बेंगलुरू में रोहित शर्मा की टीम एक बार फिर चमत्कार कर सकती है।
Updated 13:06 IST, October 19th 2024