अपडेटेड 19 May 2025 at 21:19 IST
जीत का जुनून! अब सिंगल की जगह डबल लेगा ये खिलाड़ी... इंग्लैंड दौरे से पहले भारत के इस स्टार प्लेयर ने घटा लिया 10 KG वजन
England Tour: टीम इंडिया को अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने 10 किलोग्राम का वजन घटाया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

England Tour: 20 जून से होने वाली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का एलान भी कर दिया है। इस स्क्वॉड में शामिल एक भारतीय खिलाड़ी के सिर पर जीत का जुनून इस कदर चढ़ा है कि उसने अपना 10 किलो तक वजन भी कम कर डाला है।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सरफराज खान है। सरफराज खान ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही टीम इंडिया की ओर से डेब्यू किया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज लमें उनके बल्ले से टेस्ट करियर का पहला इंटरनेशनल शतक निकला था।
विदेशी जमीं पर कोई मैच नहीं खेल पाए हैं सरफराज
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी यानी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी सरफराज खान को टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह दी गई थी पर किसी भी टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। यानी सरफराज खान के डेब्यू के बाद से ये पहला मौका है जब उन्हें विदेशी सरजमीं पर खेलने का मौका मिल सकता है और वो इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
सरफराज खान ने 10 किलो वजन घटाया
सरफराज खान ने इंग्लैंड दौरे से पहले 10 किलो वजन घटा लिया है और इसी के साथ उन्होंने सख्त डाइट भी फॉलो करना शुरु कर दिया है। सरफराज खान के बल्ले में कितना दम है इसका नमूना हम पहले ही देख चुके हैं। अब इस खिलाड़ी का फिटनेस और जीत के लिए जुनून देखकर ये कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड दौरा काफी धमाकेदार होने वाला है।
Advertisement
फिटनेस के साथ सरफराज जमकर कर रहे प्रैक्टिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरफराज खान फइट रहने के लिए उबली हुई सब्जियां और चिकन डाइट का सख्ती से पालन कर रहे हैं। इसके अलावा वो दिन में 2 बार प्रैक्टिस भी करते हैं। जिसमें उनका सबसे ज्यादा फोकस आउटसाइड ऑफ स्टंप पर होता है, जो इंग्लैंड की स्विंगिंग परिस्थितियों में सफलता की कुंजी मानी जाती है।
सरफराज खान का टेस्ट करियर
सरफराज खान अभी तक टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ये सभी मैच उन्होंने भारतीय सरजमीं पर ही खेले हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्द्धशतक जमाए। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया था।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 21:19 IST