अपडेटेड 18 February 2024 at 07:36 IST

Sarfaraz Khan: 'ये लम्हा कहां था मेरा...' रोहित से बच्चे की तरह लिपट गए सरफराज, कह दी दिल की बात

Sarfaraz Khan-Rohit Sharma: सरफराज खान ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो रोहित शर्मा के साथ छोटे बच्चे की तरह लिपटे नजर आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
sarfaraz khan and rohit sharma
सरफराज खान और रोहित शर्मा | Image: instagram

Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट में युवा खिलाड़ी सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला। लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे सरफराज ने इसे दोनों हाथों से लपका और पहली इनिंग में जोरदार अर्धशतक ठोका। आलम ये है कि अभी हर भारतीय फैंस की जुबां पर सिर्फ सरफराज का नाम है।

राजकोट में चल रहे टेस्ट मैच के बीच सरफराज खान ने समय निकालकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। पहले तो ये बता दें कि सरफराज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं और वो उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। अब जब युवा बल्लेबाज को हिटमैन के साथ एक ड्रेसिंग रूम में समय बिताने का मौका मिल रहा है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

रोहित से बच्चे की तरह लिपटे सरफराज

सरफराज खान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की। पहले में वो अपने पिता को दिखा रहे हैं जो कमेंट्री बॉक्स में बैठकर उनके बारे में बात कर रहे हैं। सरफराज खान के पिता ने कहा था कि रात को वक्त दो गुजरने के लिए, सूरज अपने समय पर ही निकलेगा। दूसरे पोस्ट में वो रोहित शर्मा से छोटे बच्चे की तरह लिपटे नजर आ रहे हैं।

'ये लम्हा कहां था मेरा...'

सरफराज खान ने रोहित शर्मा के साथ दिल जीतने वाली तस्वीर शेयर करते हुए एक गाना लगाया जिसके बोल हैं- 'अब है सामने, तो जी लूं जरा...ये लम्हा कहां था मेरा।' उनके इस पोस्ट को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। सरफराज ने पोस्ट शेयर करते हुए दिल वाली इमोजी भी लगाई जो बता रहा है कि ये लम्हा उनके लिए कितना खास है।

Advertisement

पहली पारी में सरफराज ने जड़ा अर्धशतक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखते ही सरफराज खान ने महफिल लूट लिया। राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने तेज तर्रार 62 रन बनाकर सबको प्रभावित किया। ऐसा लगा कि वो आसानी से शतक पूरा कर लेंगे लेकिन फिर रवींद्र जडेजा की गलत कॉल के कारण वो रन आउट हुए। उम्मीद है कि दूसरी पारी में वो इस कसक को भी पूरा कर लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Ashwin पर आई बड़ी अपडेट, अगर मैच में की वापसी तो गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं? जानकर होंगे हैरान

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 February 2024 at 07:36 IST