अपडेटेड 16 February 2024 at 11:05 IST
'सरफराज खान से लिपट कर नहीं रोते पिता अगर...' बिना खेले दिल जीत गया ये स्टार खिलाड़ी
Sarfaraz Khan Father: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में सरफराज खान का वो सपना पूरा हुआ जिसके लिए वो और उनके पिता सालों से कड़ी मेहनत कर रहे थे।
- खेल समाचार
- 2 min read

Sarfaraz Khan Father Naushad: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में सरफराज खान का वो सपना पूरा हुआ जिसके लिए वो और उनके पिता सालों से कड़ी मेहनत कर रहे थे। राजकोट टेस्ट शुरू होने से पहले जब पूर्व महान खिलाड़ी अनिल कुंबले ने सरफराज को इंडियन कैप दी तो स्टेडियम में मौजूद उनके पिता की आंखें नम हो गई। लेकिन क्या आपको पता है कि वो इस मैच को देखने नहीं आने वाले थे? टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने उनसे विनती की जिसके बाद वो मुकाबला देखने पहुंचे।
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 325 रन बना लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने 66 गेंदों पर 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एक समय लगा कि वो आसानी से अपना शतक पूरा कर लेंगे लेकिन रवींद्र जडेजा की एक गलत कॉल के कारण वो रन आउट हो गए।
सूर्या के कहने पर मैच देखने आए सरफराज के पिता
सरफराज खान के पिता ने पहले दिन के खेल के बाद बड़ा खुलासा किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी तबीयत खराब थी इसलिए वो मैच देखने नहीं आने वाले थे। उन्होंने आगे कहा कि मैं नहीं चाहता था कि सरफराज उन्हें देखकर भावुक हो क्योंकि वो मुझे बहुत प्यार करता है। इसके बाद सूर्यकुमार ने उन्हें मैसेज किया कि सर आप मैच देखने जा रहे हैं ना?
सूर्यकुमार यादव ने उन्हें समझाया कि आपकी जिंदगी में ये लम्हा दोबारा नहीं आएगा। जब मैंने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया तो मेरे माता-पिता वहीं रोप के बगल में मौजूद थे।
Advertisement
रोहित-जडेजा ने जड़ा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 33 रनों पर उन्होंने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच विशाल पार्ट्नर्शिप हुई और दोनों ने शतक जड़ा। पहला मैच खेल रहे सरफराज ने 62 रन बनाकर सबको प्रभावित किया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 09:02 IST