अपडेटेड 16 February 2024 at 16:25 IST
सरफराज खान से ज्यादा उनके पिता ने जीता आनंद महिंद्रा का दिल, 17 लाख की कार गिफ्ट करने का ऐलान
IND vs ENG 3rd Test: सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में किया शानदार प्रदर्शन। पिता नौशाद खान को आनंद महिंद्रा ने किया थार SUV गिफ्ट देने का ऐलान।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sarfaraz khan father Naushad Khan: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू का मौका मिलने के बाद से शानदार ताबड़तोड़ अर्द्धशतकीया पारी खेल सभी का दिल जीत लिया। सरफराज खान को जिस वक्त अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप दी उस वक्त मैदान पर उनके पिता नौशाद खान भी मौजूद थे।
नौशाद खान अपने बेटे सरफराज के डेब्यू होने के बाद काफी भावुक नजर आए। उनके बेटे के शानदार प्रदर्शन के बाद से आनंद महिंद्रा ने पिता नौशाद खान को एक थार कार गिफ्ट करने का ऑफर दिया। आपको बता दें कि थार कार की कीमत 17 लाख रुपए है।
नौशाद खान को आनंद महिंद्रा ने SUV गिफ्ट करने की इच्छा जाहिर की
आनंद महिंद्रा ने एक बड़ा गिफ्ट सरफराज खान के पिता नौशाद खान को देने का फैसला किया है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि अगर वे उस गिफ्ट को स्वीकार करेंगे तो उनको अच्छा लगेगा।
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने एक थार एसयूवी नौशाद खान को देने का निर्णय लिया है। अक्सर वे खिलाड़ियों के लिए ऐसा करते हैं। हालांकि, कुछ मौकों पर खिलाड़ियों के माता-पिता को भी इस तरह से प्रोत्साहित करते नजर आते हैं। हर कोई जानता है कि सरफराज खान का इस सफलता में नौशाद खान का कितना हाथ है। यही वजह है कि नौशाद की मेहनत को आनंद महिंद्रा पहचान रहे हैं और उन्हें गिफ्ट देने की बात कही है।
Advertisement
सोशल मीडिया के जरिए कही दिल की बात
आनंद महिंद्रा ने गुरुवार 16 फरवरी की दोपहर को एक्स पोस्ट के जरिए सरफराज खान और उनके पिता की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने लिखा, “हिम्मत नहीं छोड़ना, बस! कड़ी मेहनत। साहस। धैर्य। एक पिता के लिए एक बच्चे में प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण और क्या हो सकते हैं? एक प्रेरणादायक माता-पिता होने के नाते, यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा अगर नौशाद खान थार का उपहार स्वीकार करेंगे।"
सरफराज खान का डेब्यू मैच में प्रदर्शन
सरफराज खान की बात करें तो उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 66 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। वे रन आउट हो गए, क्योंकि रविंद्र जडेजा ने एक गलत कॉल कर दिया था। सरफराज खान तब तक वापस जाते, जब तक मार्क वुड ने डायरेक्ट हिट करके उनको चलता कर दिया। भारत ने पहली पारी में 445 रन इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में बनाए।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 16:20 IST